भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भले ही हैदराबाद स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेली हो, लेकिन साथी खिलाड़ी के लिए अपना विकेट कुर्बान कर उन्होंने दर्शकों और प्रशंसकों का दिल जीत लिया। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने ओडीआई करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। उनकी इस दोहरी शतकीय पारी में 'लॉर्ड ठाकुर' ने अहम भूमिका निभाई। डबल सेंचुरी जड़ गिल टीम के के स्कोर में योगदान दे सकें इसके लिए ठाकुर ने अपने विकेट का बलिदान देने में जरा-सा भी संकोच नहीं किया।
Shardul Thakur ने Shubman Gill के लिए दी अपने विकेट की कुर्बानी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम शुरुआत में काफी मजबूत रही। हालांकि, विराट कोहली और रोहित शर्मा इस बार गेंदबाजों की धुलाई करने में नाकामयाब रहे। ऐसे में शुभमन गिल ने आखिरी तक मोर्चा संभाल और टीम के लिए शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली।
उन्होंने पहले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 149 गेंदों पर 208 रन बनाए, जबकि 145 गेंदों पर उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा किया। उनकी इस डबल सेंचुरी में अहम योगदान शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का रहा है। दरअसल, टीम इंडिया की पारी के 46वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए लोकी फर्ग्यूसन आए, दूसरी ओर स्ट्राइक एंड पर थे शुभमन और नॉन-स्ट्राइक पर ठाकुर।
इस तरह ठाकुर ने दी थी कुर्बानी
उन्होंने इस ओवर की चौथी गेंद शुभमन को डाली, जिसपर युवा खिलाड़ी ने एक्स्ट्रा कवर की दिशा में गेंद को फेंकर सिंगल बटोरने के लिए दौड़ लगाई। गिल तो नॉन स्ट्राइक एंड तक पहुंच गए। मगर जब शार्दुल (Shardul Thakur) ने देखा कि फील्डर ने गेंद स्ट्राइक एंड पर विकेटकीपर के पास थ्रो कर दी है तो वह गेंद को ही देखते रह गए। नतीजन दोनों एक ही छोर पर खड़े हो गया।
ऐसे में शुभमन अपना विकेट ना गंवा बैठे इसलिए ठाकुर क्रीज़ से बाहर निकलर खड़े हो गए और अपने विकेट की कुर्बानी दे डाली। इसके बाद शुबमन ने दोहरा शतक जड़ उनके इस बलिदान को ज़ाया नहीं जाने दिया। वहीं, ठाकुर को 3 रन से ही संतुष्ट होना पड़ा। इसके अलावा शार्दुल की इस दरियादिली का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको फैंस काफी पसंद कर रह हैं।
Shardul Thakur के विकेट का वीडियो:
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1615684742053232644
ये भी पढ़ें: विराट तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड!, बाबा नीम करोली ने कोहली के 74वें शतक के बाद दिया आशीर्वाद