भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। जिसके तीन मैच खेले जा चुके हैं और चौथा केनिंग्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिसमें शीर्षक्रम बुरी तरह से नाकाम हो गया।
यहां तक कि टीम सिर्फ 191 पर ही आलआउट हो गई। आपको बता दें कि भारतीय टीम को काफी समय से एक अदद आलराउंडर खिलाड़ी की तलाश में थी, क्योंकि उसके सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हार्दिक पांड्या काफी समय से अपना प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में टीम को शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के रूप में एक और बेहतर आलराउंडर मिल गया है।
चौथे टेस्ट में Shardul Thakur ने लगाया आतिशी अर्धशतक
सीरीज के पहले तीन मैच में पहला ड्रा रहा था, जबकि दूसरा भारत और तीसरा इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया। इसके बाद सीरीज में बढ़त लेने के लिए दोनों के पास केनिंग्टन में जीत दर्ज करनी ही होगी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शीर्षक्रम बुरी तरह से फेल हुआ।
टीम की तरफ से सिर्फ दो ही अर्धशतक लगाए गए। जिनमें से एक तो विराट कोहली के बल्ले से निकला तो वहीं दूसरा ऑलराउंडर खिलाड़ी Shardul Thakur के बल्ले से निकला है, वो भी सिर्फ 31 गेंदों में। आपको बता दें कि शार्दुल ने अभी तक सिर्फ गिने हुए ही टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें गेंद और बल्ले से उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में वो हार्दिक पांड्या का सबसे बेहतर विकल्प बन सकते हैं।
गेंदबाजी और बल्लेबाजी में हार्दिक के बराबर ही हैं शार्दुल
भारतीय टीम में अभी तक कुछ ही आलराउंडर खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है। इनमें से हार्दिक पंड्या का नाम वर्तमान में सभी की जुबान पर छाया हुआ है। लेकिन, काफी समय से वो अपनी फॉर्म में नहीं हैं। यहां तक कि कंधे की चोट के कारण काफी समय से गेंदबाजी में भी योगदान नहीं दे पा रहे हैं। जिसके कारण टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
इन सभी के बीच Shardul Thakur टीम इंडिया की नई उम्मीद बन कर उभरे हैं। क्योंकि टीम को ऐसे ही बल्लेबाज की जरुरत है जो निचलेक्रम में उपयुक्त रन बना सके और गेंदबाजी करते हुए विकेट भी झटक सके। चौथे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 35 गेंदों में 7 चौकों और तीन छक्कों की मदद से उन्होंने आतिशी 57 बनाकर उन्होंने अपनी प्रतिभा से परिचित भी करवा दिया।
Shardul Thakur ने खेले सिर्फ चार टेस्ट
भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी Shardul Thakur अभी तक कुल तीन टेस्ट मैच खेले हैं और केनिंग्टन का मैच उनका चौथा टेस्ट है। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए तो उन्होंने अपने जौहर दिखा दिए हैं, लेकिन गेंदबाजी में भी अभी उनको मौके मिलने के लिए बचे हुए हैं। आपको बता दें कि ठाकुर अभी तक चार टेस्ट में 2 पचासे लगा चुके हैं, वो भी 24.33 की औसत के साथ। शार्दुल ने इस दौरान कुल 11 विकेट भी झटके हैं।
अगर इसी तरह से वो आगे भी मिले मौकों को भुनाने में कामयाब हुए तो टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। वहीं हार्दिक ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था और इस दौरान अपने 11 टेस्ट मैचों में वो सिर्फ 532 रन और 17 विकेट ही ले सके हैं और तो और चोट की वजह से वो बेहतर प्रदर्शन भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में शार्दुल ठाकुर के रूप में टीम को नया आलराउंडर भी मिल गया है।