"उनके अनुभव की कमी बहुत खल रही है", पहले ODI में मिली हार के बाद शार्दुल ठाकुर को आई MS धोनी की याद, दिया ऐसा बयान

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Shardul thakur miss ms dhoni IND vs SA ODI Series 2022

Shardul Thakur: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 9 अक्टूबर को रांची में खेला जायेगा. रांची का नाम सुनते है आपके जेहन में भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद तो जरुर आई होगी. टीम इंडिया को भी ठीक उसी तरह धोनी की अब याद सता रही है. धोनी की याद आने को लेकर तेज़ गेंदबाज़ ने सबसे सामने हामी भरी है और कहा है की उनके अनुभव की कमी सबको खल रही और हर खिलाड़ी उन्हें याद करता है.

हम उन्हें बहुत याद करते है - Shardul Thakur

MS Dhoni

रांची में मैच से पहले प्रेस कांफ्रेस में आज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) मीडिया के सवालो का जवाब देने आये. ऐसे में जब एक पत्रकार ने उन्हें धोनी से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्हें बेबाकी से जवाब देते हुए कहा की पूरी टीम में उनके अनुभव की कमी खल रही है. धोनी को हम मिस करते है. उन्होंने कहा,

"हर कोई उन्हें (MS Dhoni) मिस करता है, क्योंकि उनका अनुभव बहुत मायने रखता है. उन्होंने 300 से अधिक एकदिवसीय मैच खेले हैं, 90 टेस्ट के करीब और उन्होंने बहुत सारे T20I भी खेले हैं. वे बहुत अनुभवी खिलाड़ी थे और यह बहुत दुर्लभ है कि आप ऐसे अनुभवी खिलाड़ी के सामने आते हैं. हम उन्हें निश्चित रूप से मिस करते हैं." 

कमजोर तेज़ गेंदबाजी पर भी दिया ये बड़ा बयान

Shardul Thakur Shardul Thakur

Shardul Thakur ने टीम की ख़राब गेंदबाज़ी पर भी बात करते हुए अपने साथी खिलाड़ियों का बचाव किया है. उन्होंने कहा है की सभी को मार पड़ रही है तो यह सामान्य है. उन्होंने कहा,

"अगर आप हमारे गेंदबाज़ों की निंदा करते हो तो आपको साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों की भी निंदा करनी चाहिए क्योंकि मार उन्हें भी पड़ रही है. सीरीज (टी-20) तो हमने जीती है. मेरा मानना है कि किसी की भी कंसिस्टेंसी पर सवाल करने से पहले हमे देखना चाहिए कि पिच और कंडिशन कैसी है."

टी20 वर्ल्ड कप टीम में ना चुने जाने पर काफी निराश

Shardul Thakur Shardul Thakur

शार्दुल (Shardul Thakur) से जब टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने पर पूछा तो उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर निराशा हुई. उन्होंने कहा,

''वर्ल्ड कप खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. मेरा चयन नहीं है तो कोई बात नहीं. मेरे में अभी काफी क्रिकेट बाकी है. अगले साल वनडे वर्ल्ड कप भी है. मेरा ध्यान अब पूरी तरह उस पर है. अगर मौका मिला तो अच्छा प्रदर्शन करूंगा और टीम की जीत में योगदान दूंगा.''

जसप्रीत बुमराह की जगह पर दीपक चाहर को टीम में जगह दी गयी थी लेकिन अब चाहर भी चोट के चलते बाहर हो चुके है. ऐसे में उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को चुने जाने पर भी उन्होंने जवाब देते हुए कहा,

''यह खेल का हिस्सा है. कोई खिलाड़ी चोटिल होना नहीं चाहता. इसे दिल पर नहीं लेना चाहिए."

team india MS Dhoni टीम इंडिया Shardul Thakur शार्दुल ठाकुर T20 World Cup 2022 IND VS SA