हार्दिक पांड्या: क्रिकेट में ऑलराउंडर्स की भूमिका बहुत अहम होती है. एक बेहतरीन ऑलराउंडर किसी भी मैच को अपनी टीम के लिए अपनी बल्लेबाजी या गेंदबाजी की बदौलत जीत सकता है. टी 20 फॉर्मेट के आने के बाद ऑलराउंडर्स की भूमिका और बढ़ गई है. बात टीम इंडिया की करें तो बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बहुत तेजी से अपने आप को टीम इंडिया में स्थापित किया है. वे भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी और तूफानी बल्लेबाजी के दम पर कई मैच जीता चुके हैं और मौजूदा दौर में टीम इंडिया के टी 20 फॉर्मेट में कप्तान भी हैं. हालांकि हार्दिक पंड्या के लिए एक खिलाड़ी खतरा बनकर उभर रहा है.
हार्दिक पांड्या के लिए बड़ा खतरा हैं शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) में हमेशा से एक बेहतरीन ऑलराउंडर की प्रतिभा देखी गई है. समय समय पर वे अपनी इस प्रतिभा का दर्शन भी कराते हैं. 6 मार्च को बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता की तरफ से न सिर्फ 29 गेंदों पर उन्होंने 68 रनों की धुआंधार पारी खेली बल्कि एक विकेट भी चटकाया और एक समय मुश्किल में पड़ी कोलकाता को बड़ी जीत दिला दी. इस प्रदर्शन के बाद शार्दुल (Shardul Thakur) हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए खतरा बन गए हैं.
हार्दिक पांड्या के लिए क्यों खतरा हैं शार्दुल?
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अगर ऐसे ही खेलते रहे तो वे हार्दिक (Hardik Pandya) के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं. इसकी दो बड़ी वजहे हैं. पहली, हार्दिक की तरह शार्दुल भी आक्रामक बल्लेबाजी के साथ साथ तेज गेंदबाजी करते हैं और टीम इंडिया को बल्लेबाजी या गेंदबाजी की बदौलत कई मैच जीता चुके हैं. दूसरा और सबसे बड़ा कारण ये है कि शार्दुल (Shardul Thakur) ठाकुर तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का फोकस सिर्फ टी 20 और वनडे पर रहता है ऐसे में शार्दुल तीनों फॉर्मेट में अपनी मजबूत जगह बना सकते हैं.
शार्दुल ठाकुर का करियर
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 8 टेस्ट, 35 वनडे और 25 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 3 अर्धशतक सहित 254 रन और 27 विकेट, वनडे में 298 रन और 50 विकेट तथा टी 20 में 69 और 33 विकेट हैं. इसके अलावा 77 IPL मैचों में वे 83 विकेट ले चुके हैं. शार्दुल को बल्लेबाजी का मौका बहुत कम मिलता है वे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं. अगर उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिले और समय हो तो जैसी पारी उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ खेली वैसी कई पारियां देखने को मिल सकती हैं.
ये भी पढ़ें- पहली हार के बाद सचिन तेंदुलकर की शरण में पहुंचे रोहित शर्मा, तो दिग्गज खिलाड़ी ने दिखाया बड़ा दिल, दिया जीत का मंत्र