Shardul Thakur: एमएस धोनी को भारत का सबसे सफल कप्तान माना जाता है। क्योंकि उन्होंने अपनी कप्तानी में पांच आईपीएल खिताब और 3 आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। उनके बाद रोहित शर्मा को दूसरा सबसे सफल कप्तान माना जाता है। क्योंकि उन्होंने पांच आईपीएल खिताब के साथ एक बार आईसीसी ट्रॉफी जीती है।
इस कड़ी में जब इन दोनों की कप्तानी में खेल चुके तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर से पूछा गया कि दोनों में से बेहतर कप्तान कौन है। तो उन्होंने इसका बेहद चौंकाने वाला जवाब दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Shardul Thakur ने इन्हें बताया सबसे अच्छा कप्तान
- दरअसल, हाल ही में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
- इस दौरान उनसे क्रिकेट से जुड़े सवाल पूछे गए, जब उनसे धोनी और रोहित में से बेहतर कप्तान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने माही को बेहतर कप्तान बताया।
- साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर रोहित मेरे इस सवाल से नाराज हो गए तो मैं उनकी चापलूसी करूंगा और उन्हें मना लूंगा।
"मैं एमएस धोनी को चुनूंगा" - शार्दुल
- शार्दुल ठाकुर ने कहा - रोहित शर्मा मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, इसलिए मैं एमएस धोनी को चुनूंगा।
- रोहित इस बात को समझेंगे, अगर वे नाराज भी हुए तो मैं जाकर उनकी चापलूसी करूंगा और कहूंगा, 'रोहित, कोई बात नहीं!' जब यह वीडियो उनके पास पहुंचेगा तो वे जवाब में अपने खास अंदाज में नजर आएंगे।
पूरी घटना नीचे दिए गए वीडियो में देखी जा सकती है।
Both are commendable in their own way. Can you really choose between the two cricket Stars?#shardulthakur #msdhoni #rohitsharma #indiancricket #captaincy #cricketlegends #debate #leadership #goatdebate #iism #orientationday pic.twitter.com/hK1yMfrEn4
— info_iism (@info_iism) July 29, 2024
एमएस धोनी की कप्तानी में शार्दुल ने किया था डेब्यू
- गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur ) ने एमएस धोनी की कप्तानी में CSK के लिए अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी।
- इस दौरान उन्होंने शानदार खेल दिखाया और 2017 में वनडे के लिए टीम इंडिया में एंट्री की।
- फिर कुछ समय बाद वे रोहित शर्मा की कप्तानी में लंबे समय तक खेले।
- उन्होंने पिछले साल एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित की कप्तानी में हिस्सा लिया था।
ये भी पढ़ें :बड़ी खबर: IPL 2025 से पहले उलटफेर, राहुल द्रविड़ इस फ्लॉप टीम के बने कोच, दूर करेंगे 17 साल का सूखा