ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होते ही ये खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान! अचानक फैसला कर टीम को दिया बड़ा झटका
Published - 25 Sep 2023, 06:29 AM

Table of Contents
Team India: विश्व कप से पहले भारत औरऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 99 रनों से हारकर 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया. टीम इंडिया (Team India) में एक खिलाड़ी वापसी हुई है. जिसके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज मे चुना गया. लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया. ऐसे में यह प्लेयर वनडे सीरीज के क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में विचार कर सकता है.
Team India के इस खिलाड़ी ने किया निराश
टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को भले ही मुकाबला हरा दिया. लेकिन इस 3 वनडे मैचों की सीरीज में एक खिलाड़ी पोल खूल गई है. जिसने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. हम यहां बात ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की कर रहे हैं. जिन्हें शुरुआती दोनों मुकाबलों मे शामिल किया. हालांकि ठाकुर को बैटिंग में कोई चांस नहीं मिल सका. लेकिन गेंदबाजी में काफी शार्दुल ने काफी साधारण प्रदर्शन किया.
मोहाली में खेले गए मुकाबले में ठाकुर का काफी पिटाई और इस मैच में सबसे महंगे साबित हुए. शार्दुल ने खराब गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 78 रन लुटाए और कोई विकेट अपने खाते में नहीं जोड़ पाए. वहीं दूसरे मुकाबले में कप्तान उनसे पूरे 10 ओवर बॉलिंग नहीं कराई. क्योंकि उन्होंने 4 ओवरों में 35 रन लुटवा दिए. इस मैच में शार्दुल को कोई विकेट नहीं मिल सका. यानी दो मुकाबलों में वह अपने खाते में कोई विकेट नहीं जोड़ सकें.
21 महीनों से ODI में नहीं जड़ी कोई फिफ्टी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Shardul-Thakur-1-1-1024x512.jpg)
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया जाता है. ताकि वह नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए टीम को कुछ रन बनाकर दें सकें. कप्तान रोहित शर्मा पहले क्लीयर कर चुके हैं. हमें 5वां बॉलर इस रुप मे चाहिए जो 10 ओवर गेंदबाजी करने के साथ अंत में मैच फिनिश भी कर सकें. लेकिन शार्दुल ऐसा करने में पूरी तरह से नाकान रहे हैं. हालांकि गेंदबाजी में विकेट निकाल रहे हैं. लेकिन बैटिंग में उनका रिकॉर्ड कोई खास नहीं है. उन्होंने 21 महीनों से एकदिवसीय क्रिकेट में लगभग 2 साल से कोई फिफ्टी नहीं जड़ी है.उन्होंने अपना आखिरी पचासा 19 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था.
13 मैचों में 9.83 की औसत से बनाए सिर्फ 59 रन
टीम इंडिया (Team India) में स्थाई रुप से बने रहने के लिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा.अन्या उनके लिए टीम के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो सकते हैं. क्योंकि बल्लेबाजी के उनके जो आकंड़े वह बड़े शर्मनाक हैं. जो कि एक इटरनेशनल खिलाड़ी के लिए शौभा नहीं देते हैं. बता दें कि शार्दुल लंबी पारी खेलने के लिए तरस गए हैं. शार्दुल ने इस साल 13 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 6 पारियों में 9.83 की औसत से सिर्फ 59 रन बनाए हैं. जबिक गेंदबाजी में 19 विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़े: ”जल्द करारा जवाब देंगे”, सीरीज हार के बाद भी स्टीव स्मिथ ने भरी हुंकार, वर्ल्ड कप से पहले भारत को दी धमकी
Tagged:
IND vs AUS 2023 team india indian cricket team Shardul Thakur