दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। केप टाउन में होने वाली भिड़ंत से पहले भारतीय खिलाड़ियों को नेट्स सेशन के दौरान जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया। इसी बीच टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। प्रैक्टिस के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं और दूसरे टेस्ट (SA vs IND) में उनका खेल पाना काफी मुश्किल लग रहा है।
SA vs IND: दूसरे मुकाबले से बाहर हुआ यह खिलाड़ी!
3 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा। केप टाउन के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। पहला मैच गंवा देने के बाद भारतीय टीम इस मैच पर कब्जा करना चाहेगी। इसके लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी जमकर अभ्यास भी कर रही है। हालांकि, इस बीच टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है।
दरअसल, प्रैक्टिस सेशन के दौरान धाकड़ खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, जब शार्दुल ठाकुर अभ्यास कर रहे थे तब गेंद सीधे उनके कंधे पर लगी, जिसके बाद वह काफी दर्द में नजर आए।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
SA vs IND: कगिसो रबाड़ा की लगी थी बाउंसर
चोटिल हो जाने के बाद शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी की प्रैक्टिस भी नहीं कर सकें। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। बता दें कि पहले टेस्ट मैच (SA vs IND) के दौरान कगिसो रबाड़ा की बाउंसर शार्दुल ठाकुर के इसी कंधे पर लगी थी। इसके बाद भी वह काफी दर्द में नजर आए थे। इसके अलावा गेराल्ड कोएत्जी की उछाल लेती गेंद भी उनके माथे पर लगी थी। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि शार्दुल ठाकुर दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा होने या नहीं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां