IPL 2022: Shardul Thakur के ऐसे पोस्ट पर खुद को नहीं रोक पाईं रितिका सजदेह, सरेआम कर दिया ट्रोल

Published - 18 Mar 2022, 05:59 AM

IPL 2022: Shardul Thakur के ऐसे पोस्ट पर खुद को नहीं रोक पाईं रितिका सजदेह, सरेआम कर दिया ट्रोल

Shardul Thakur: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आए दिन अपने फैंस को किसी ना किसी तरीके से एंटरटेन करते हुए नजर आते हैं। वीरवार को वेंकटेश अय्यर ने आवेश खान के साथ अपने डांस की वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया था। वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को ही शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इस फोटो को शानदार कैप्शन भी दिया है। जिसे देखने के बाद रोहित की पत्नी रितिका सजदेह और युजवेंद्र चहल ने उन्हें ट्रोल कर दिया है।

Shardul Thakur ने किया फोटो शेयर

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की है और उसके साथ दिया हुआ कैप्शन भी काफी शानदार है. इस फोटो पर रोहित की पत्नी रितिका सजदेह और युजवेंद्र चहल ने उन्हें ट्रोल कर दिया है। शार्दुल ठाकुर की ओर से शेयर की गई तस्वीर में देख सकते हैं कि एक तरफ रहाणे और दूसरी तरफ रोहित हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए शार्दुल ने लिखा, 'बॉडीगार्ड्स रखना फेमस होने का बहुत अहम हिस्सा है, ऐसा मुझे लगता है।'

रितिका-युजवेंद्र ने किया Shardul Thakur को ट्रोल

shardul thakur

इस फोटो पर रितिका ने कमेंट में लिखा, 'आपको पता है कि क्या आ रहा है।' वहीं चहल ने लिखा, 'बॉडीगार्ड्स की बॉडी कहां ठाकुर साहब।' पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले शार्दुल इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल को इस साल मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं मुंबई इंडियंस ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां एडिशन बहुत ही रोमांचक होने वाला है। क्योंकि इस साल आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें आपस में भिड़ेंगी। सभी को इस सीजन का बेसब्री से इंतज़ार है। आपको बता दें कि इस साल आईपीएल के शुरुआती मैचों में 26 विदेशी खिलाड़ी खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

Tagged:

ajinkya rahane Ritika Sajdeh Rohit Sharma Shardul Thakur
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.