World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में अक्टूबर-नंवबर के महीने में होना है. वनडे क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारी शुरु कर दी है. भारतीय टीम भी विश्व कप (World Cup 2023) के लिहाज से तमाम रणनीतियों में पर काम कर रही है. फिलहाल विश्व कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा नहीं हुई है और कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर टीम में कौन-कौन होगा ये भी तय नहीं हो पाया है. लेकिन इसी बीच एक खिलाड़ी ने चुपके से विश्व कप टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.
रोहित और राहुल के भरोसे पर खरे उतरे
रोहित शर्मा को अपनी टीम में ऑलराउंडर्स पसंद हैं. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल पहले ही टीम में है. रोहित को एक और ऐसा ऑलराउंडर चाहिए था जो तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर सके. कोच राहुल दव्रिड़ की सहमति से कप्तान ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पर दांव लगाया और ये ऑलराउंडर अब तक कोच और कप्तान के भरोसे पर खड़ा उतरने में सफल रहा है.
विश्व कप टीम में जगह लगभग तय
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं लेकिन किसी भी फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाएं हैं लेकिन उनकी क्षमता पर किसी शक नहीं था. इसी वजह से रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने आर अश्विन को ड्रॉप कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शार्दुल ठाकुर को जगह दी.
इस ऑलराउंडर ने पहली 51 रन बनाए तथा 2 विकेट झटकते हुए अपनी क्षमता साबित की. साथ ही वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज में बल्लेबाजी का मौका तो इन्हें नहीं मिला लेकिन गेंदबाजी ने इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया और 3 मैचों में 8 विकेट झटके. इन दोनों इवेंट में अपने प्रदर्शन के दम पर शार्दुल ने विश्व कप (World Cup 2023) की टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.
शार्दुल ठाकुर का करियर
31 साल के इस खिलाड़ी ने अबतक 10 टेस्ट मैचों में 4 अर्धशतक लगाते हुए 305 रन बनाने के साथ 30 विकेट लिए हैं. 38 वनडे में 315 रन बनाए हैं और 58 विकेट लिए हैं वहीं 25 टी 20 में 33 विकेट लिए हैं. टी 20 में इस खिलाड़ी को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है. लेकिन ये क्या कर सकता है ये हम IPL में देख चुके हैं. IPL 2023 में शार्दुल (Shardul Thakur) ने बैंगलोर के खिलाफ 29 गेंदों में 68 रन की पारी खेली थी.