वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 सितंबर को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। जिसमें से केएल रहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को प्रदर्शन नहीं सिर्फ बड़े नाम होने के चलते टीम में एंट्री दी थी। हालांकि एशिया कप 2023 में दोनों खिलाड़ियों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया। इसी बीच एक और ऐसा खिलाड़ी है जिसके चयन को लेकर क्रिकेट के गलियारों में चर्चा तेज है क्योंकि इस खिलाड़ी ने एक बार बीसीसीआई से पंगा लेकर गद्दारी भी कर डाली थी।
बांग्लादेश में मचा था बवाल
दरअसल, ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर है। बात पिछले साल बांग्लादेश दौरे की है, जहां भारत को 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने थे। टेस्ट मैच में लगातार शार्दुल को इग्नोर किया जा रहा था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में फैंस ने मोर्चा खोला और बीसीसीआई के खिलाफ जहर उगलने लगे। एक ट्वीट में तो यहां तक लिखा था कि "BCCI को अपके साथ राजनीति नहीं करनी चाहिए"।
इस वजह से फंसे Shardul Thakur
फैंस के द्वारा ट्वीट किए जाने तक तो ठीक था, हंगामा तो तब बरपा जब शार्दुल ठाकुर ने खुद इन सभी ट्वीट को लाइक करना शुरू कर दिया। इससे साफ जाहिर हुआ कि वे भी ट्वीट में लिखी बातों से इत्तेफाक रखते हैं। ऐसे में उनके ऊपर बीसीसीआई से पंगा लेने का और उन्हें बदनाम करने का आरोप लगा। हालांकि अंत में बोर्ड की ओर से किसी प्रकार की कोई कार्यवाही इसको लेकर नहीं की गई।
यहां देखें ट्वीट -
इस वजह से World Cup 2023 टीम में मौका
बांग्लादेश दौरे पर हुए इन हंगामे के बाद कहा जाने लगा था कि अब कभी शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया की जर्सी में नहीं देखा जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तेज गेंदबाज ने इसके बाद भारत के लिए एशिया कप 2023 के साथ तमाम सीरीज खेली, यहां तक कि वर्ल्ड कप 2019 के बाद मिडल ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है।
परिस्थिति के अनुसार शार्दुल को एशिया कप में चुनिंदा मौकों पर ही गेंदबाजी करवाई लेकिन हर बार उन्होंने अपनी काबिलियत का परिचय दिया। नेपाल के खिलाफ उन्होंने 11वें ओवर में आते ही पहला विकेट चटकाया तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट हासिल की।
यह भी पढ़ें - 8 महीने से नहीं खेला कोई ODI मैच, फिर भी वर्ल्ड कप 2023 में करेगा एंट्री! इस खिलाड़ी ने सेटिंग से बनाई जगह!