5वें टेस्ट से बाहर होते ही शार्दुल ठाकुर ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ! अब इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Published - 01 Aug 2025, 03:22 PM | Updated - 01 Aug 2025, 11:36 PM

Shardul Thakur , Team India ,  Duleep Trophy 2025

Shardul Thakur : टीम इंडिया ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मैच खेल रही है। इस मैच की प्लेइंग इलेवन में भारत कई बड़े बदलाव के साथ उतरी और शार्दुल ठाकुर को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। प्लेइंग 11 से बाहर होने के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने टीम को इंडिया को छोड़ अब इस टीम के लिए क्रिकेट खेलना फैसला कर लिया है। क्या है पूरा मामला, आइए विस्तार से जानते हैं...?

Shardul Thakur इस टूर्नामेंट में खेलते नज़र आएंगे

दरअसल, भारत का प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही बीसीसीआई ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को इस टूर्नामेंट में शामिल कर लिया है। बता दें कि शार्दुल को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में जगह मिली थी। लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। वह पहले मैच में भी खेले थे, जहाँ उन्होंने दो विकेट लिए थे।

शार्दुल बल्ले और गेंद दोनों से रहे फ्लॉप

बल्ले से उनका प्रदर्शन ज़्यादा अच्छा नहीं रहा। शार्दुल (Shardul Thakur) को चौथे मैच में भी जगह मिली। उन्होंने इस मुकाबले की पहली पारी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। जबकि गेंद से उन्हें कप्तान ने ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया। वहीं दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई।

इसके बावजूद उन्हें ओवल टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। शार्दुल ने भी मैनचेस्टर टेस्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इशारों इशारों में कप्तान शुभमन गिल को इस बात का ज़िम्मेदार ठहराया कि उन्हें पर्याप्त ओवर नहीं दिए, जिसकी वजह से वह इंग्लैंड में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए।

दो मैचों में कैसा रहा उनका प्रदर्शन

अगर इंग्लैंड दौरे पर शार्दुल ठाकुर(Shardul Thakur) के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने गेंद से दो मैचों की 3 पारी में सिर्फ दो विकेट लिए हैं। इसमें मैनचेस्टर की बात करें तो उन्हें खुद को गेंद से साबित करने का ज्यादा मौका कप्तान गिल ने नहीं दिया था। बल्ले से उन्होंने दो मैचों में कुल 46 रन बनाए हैं। ऐसे में पूरी तरह से यह कह देना कि वो इस दौरे पर फ्लॉप रहे हैं तो सही नहीं होगा, क्योंकि उन्हें खुद को साबित करने के लिए उतने मौके नहीं दिये गए हैं जितने मिलने चाहिए थे।

दलीप ट्रॉफी में मिली शार्दुल को कप्तानी

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भले ही ओवल टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लेकिन इसी बीच उनके लिए खुशभरी आई है। उन्हें दलीप ट्रॉफी 2025 में वेस्ट जोन की कप्तानी सौंपी गई है। अगर इस टूर्नामेंट में वो खुद को गेंद बल्ले से साबित करने में सफल रहे तो उन्हें बीसीसीआई अक्टूबर में होने वाली वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज़ में फिर से भारतीय टीम में जगह दे सकता है।

शार्दुल का ऑल ओवर प्रदर्शन यहाँ देखें

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के ऑल ओवर टेस्ट प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने बाईस पारियों में कुल 33 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है। इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.3 की रही है।

उन्होंने एक बार चार और एक बार पाँच विकेट लेने का कारनामा किया है। वह खासकर विदेशी दौरों पर भारतीय टीम के मुख्य हथियार रहे हैं। इसीलिए उन्हें गोल्डन आर्म वाला आदमी भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

शार्दुल ठाकुर के बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने तेरह मैचों में 377 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 18.9 की औसत और 50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस दौरान उनके चार अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।

वेस्ट ज़ोन टीम यहा देखे

पश्चिम क्षेत्र की टीम: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला।

दलीप ट्रॉफी 2025: कार्यक्रम

मैच टीमें तारीख स्थान
पहला क्वार्टर-फाइनल नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन 28 अगस्त - 31 अगस्त 2025 बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु
दूसरा क्वार्टर-फाइनल सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन 28 अगस्त - 31 अगस्त 2025 बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु
पहला सेमीफाइनल साउथ जोन बनाम क्वार्टर-फाइनल 1 का विजेता 4 सितंबर - 7 सितंबर 2025 बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु
दूसरा सेमीफाइनल वेस्ट जोन बनाम क्वार्टर-फाइनल 2 का विजेता 4 सितंबर - 7 सितंबर 2025 बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु
फाइनल सेमीफाइनल 1 का विजेता बनाम सेमीफाइनल 2 का विजेता 11 सितंबर - 15 सितंबर 2025 बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु

ये भी पढिए : 16 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज के लिए भारत को मिला नया कप्तान, गिल नहीं बल्कि शमी का दोस्त

Tagged:

team india Shardul Thakur Duleep Trophy 2025 Shardul Thakur Captain
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर