14 मई को चेन्नई में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी कर कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले शार्दुल ठाकुर को लेकर न्यूजीलैंड के एक पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने बड़ा बयान दिया है. IPL में कमेंट्री कर रहे इस पूर्व खिलाड़ी ने शार्दुल ठाकुर की तुलना हार्दिक पंड्या से की है और पांड्या को उनसे बेहतर बताया है. आईए जानते हैं कि न्यूजीलैंड के किस पूर्व ऑलराउंडर ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की क्षमता पर सवाल उठाया है.
पांड्या से बेहतर नहीं शार्दुल
न्यूजीलैंड के पूर्व खतरनाक ऑलराउंडर और मौजूद IPL में कमेंट्री कर रहे स्कॉट स्टाइरिश (Scott Styris) ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पर बड़ा बयान दिया है. स्टाइरिश ने कहा, 'ये ठीक है शार्दुल ठाकुर को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के विकल्प के रुप में देखा जाता है लेकिन वे बतौर ऑलराउंर हार्दिक पांड्या से काफी पीछे हैं. उनका प्रदर्शन हार्दिक के मुकाबले काफी कमजोर रहा है. शार्दुल प्रोपर ऑलराउंडर नहीं हैं.'
पांड्या से कड़ी टक्कर
स्पोर्ट्स 18 से बात करते हुए स्कॉट स्टाइरिश (Scott Styris) ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि शार्दुल (Shardul Thakur) में प्रतिभा नहीं है लेकिन प्रदर्शन के आधार पर पांड्या से काफी पीछे हैं. पांड्या (Hardik Pandya) जहां अंतराष्ट्रीय स्तर पर मिले मौकों को भुनाते चले गए वहीं शार्दुल ठाकुर मौकों का लाभ नहीं उठा पाए और अभी भी किसी भी फॉर्मेट का नियमित रुप से हिस्सा नहीं हैं. उन्हें खुद को स्थापित करने के लिए हार्दिक के साथ कड़ी टक्कर का सामना करना होगा तथा अपने प्रदर्शन में निरंतर सुधार लाना होगा.'
शार्दुल का करियर
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को निश्चित रुप से भारतीय क्रिकेट में हार्दिक पांड्या के विकल्प के रुप में देखा जाता है और उन्होंने टीम इंडिया या IPL में अपनी टीमों को कई मैच अकेले दम जीताए भी हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है और यही वजह है कि वे हार्दिक के मुकाबले काफी पिछड़ गए हैं. हार्दिक गुजरात टायटंस के साथ साथ टीम इंडिया के टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी भी कर रहे हैं.
शार्दुल ने अबतक 8 टेस्ट मैचों में 27 विकेट, 35 वनडे में 50 विकेट, 25 टी 20 में 33 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 85 IPL मैचों में वे 87 विकेट ले चुके हैं. बल्लेबाजी का उन्हें काफी कम मौका मिलता है. लेकिन उन्होंने हाल ही में IPL में सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक लगा अपनी क्षमता का परिचय दिया था. ठाकुर को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिली है जबकि पांड्या टेस्ट टीम से लंबे समय से बाहर हैं.