दक्षिण अफ्रीका में बाल-बाल बची शार्दुल ठाकुर की जान, मुंबई इंडियंस के 5 करोड़ी गेंदबाज ने फोड़ दिया सिर, VIDEO वायरल

Published - 26 Dec 2023, 01:09 PM

दक्षिण अफ्रीका में बाल-बाल बची Shardul Thakur की जान, मुंबई इंडियंस के 5 करोड़ी गेंदबाज ने फोड़ दिया स...

IND vs SA: सेंचुरियन में खेले जा रहे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट मैच में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के साथ खतरनाक घटना घटी। 2 मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया गया। पहले 6 बल्लेबाजों के फ्लॉप हो जाने के बाद शार्दुल ने निचले क्रम में केएल राहुल के साथ मोर्चा संभाला लेकिन दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिच में ऑल राउंडर का तगड़ा टेस्ट हुआ जिसमें से एक गेंद पर उनकी जान बाल-बाल बची।

Shardul Thakur घातक बाउंसर से हुए चोटिल

Image

दरअसल, ये घटना भारतीय पारी के 44वें ओवर की है। जेराल्ड कोइट्जे के द्वारा डाले गए इस ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) बल्लेबाजी कर रहे थे। पहली 3 से में 2 गेंद पर 2 रन आ चुके थे, ऐसे में तेज गेंदबाज ने अपने गुस्से का उदाहरण देते हुए भारतीय ऑल राउंडर को शॉर्ट पिच गेंद फेंकी जो सीधा उनके हेलमेट पर जा लगी।

गेंद लगते ही शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) थोड़े समय के लिए असहज हो गए। जिसे देख तुरत भारतीय खेमे के फिजियो मैदान पर दौड़े चले आए। उन्होंने तुरंत ऑल राउंडर को देखा तो पता चला कि खिलाड़ी के माथे पर चोट का गहरा निशान था। इसके बाद लगभग 10 मिनट तक खेल को रोकना पड़ा। फिजियो के द्वारा दूसरा हेलमेट लेकर आया जिसके बाद शार्दुल ठाकुर दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हुए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो -

Shardul Thakur ने 24 रन बनाये

Image

जेराल्ड कोइट्जे के इस घातक बाउंसर से तो शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) बच गए लेकिन इसके बाद 46वें ओवर में कगीसो रबाडा ने उन्हें चलता कर दिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने अपना 5 विकेट हॉल भी पूरा किया। ठाकुर ने रबाडा को लॉंग ऑफ के ऊपर से बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन डीन एल्गर के हाथों कैच आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने 33 गेंदों में 24 रन बना लिए थे।

मुंबई इंडियंस से खेलेंगे जेराल्ड कोइट्जे

Gerald Coetzee Bought By Mumbai Indians For 5 Crores In IPL Auction 2024

इसके साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दें कि शार्दुल ठाकुर को चोटिल करने वाले जेराल्ड कोइट्जे इस साल आईपीएल 2024 में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें नीलामी में 5 बार की चैंपियन फ्रेंचाईजी ने 5 करोड़ की रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में 8 मैचों में 20 विकेट हासिल किए थे।

यह भी पढ़ें - “ये बाज नहीं आएगा”, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लापरवाह शॉट खेलकर OUT हुए रोहित शर्मा, तो फैंस ने लगा दी क्लास

Tagged:

IND VS SA Shardul Thakur