Shardul Thakur: इंडिया ए और न्यूज़ीलैंड ए के बीच 3 मैचों की रोमांचक एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. जिसमें इंडिया ए के कपतान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया था. जोकि काफी ज़्यादा असरदार भी साबित हुआ. इंडिया ए ने न्यूज़ीलैंड ए को 42 ओवर में ही 167 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. जिसमें भारतीय टीम का प्रतिन्धित्व कर चुके तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अहम भूमिका निभाई है.
Shardul Thakur ने अपनी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी से मचाया कोहराम
आपको बता दें कि भारतीय टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने इंडिया ए के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाज़ी से तहलका मचाया है. उनकी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी के सामने कीवी बल्लेबाज़ फींके पड़ते नज़र आ रहे थे. शार्दुल की सटीक लाइन लेंथ ने न्यूज़ीलैंड ए के बल्लेबाज़ों को काफी ज़्यादा दिक्कतों में डाल दिया.
शार्दुल ने न्यूज़ीलैंड ए के खिलाफ अपने 8.2 ओवर के स्पेल में 3.84 की गज़ब की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 32 रन देकर 4 बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने 4 विकेट लेकर कीवी टीम के बल्लेबाज़ी यूनिट की कमर तोड़ दी. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अपने स्पेल में एक मेडन ओवर भी डाला था. वहीं इस मुकाबले में इंडिया ए के सबसे सफल गेंदबाज़ भी शार्दुल ठाकुर ही रहे हैं.
भारतीय टीम के लिए शानदार रहा है प्रदर्शन
30 वर्षीय शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने सीनियर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है. शार्दुल गेंदबाज़ी के साथ-साथ अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए भी जाने जाते हैं.
शार्दुल ने टीम इंडिया के लिए अब तक 8 टेस्ट, 24 वनडे और 25 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 27, 36 और 33 विकेट अपने नाम किए हैं. ठाकुर ने खासकर पिछले कुछ समय से अपनी बल्लेबाज़ी के चलते भी टीम में अपनी जगह बनाई है. उन्होंने निचले क्रम में टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन भी बनाए हैं.
ऐसे में शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया की वनडे टीम में ज़्यादा मौका दिया जाता है. अगर इस खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन करना जारी रखा तो वह अगले साल होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्डकप में भी टीम में अपनी जगह बना सकते हैं.