6,6,6,4,4,4... रणजी ट्रॉफी फाइनल में शार्दुल ठाकुर का कोहराम, T20 स्टाइल में सिर्फ इतनी गेंदों में ठोकी फिफ्टी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shardul Thakur

रणजी ट्रॉफी 2024 में टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर जमकर कहर बरपाया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भी उनका उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला। विदर्भ के खिलाफ शार्दुल के बल्ले ने आग उगली और खूब रन बटोरे। इस बीच वह ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। (Shardul Thakur) ने ये तूफानी फिफ्टी उस दौरान जड़ी, जब टीम की परिस्थिति बेहद खराब थी। उन्होंने महज इतनी गेंद में पचासा ठोक हंगामा मचा दिया है। कैसी रही उनकी ये पारी, आइये जानते हैं।

Shardul Thakur ने 37 गेंदों पर ठोका अर्धशतक

Shardul Thakur

मुंबर्ई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. 10 मार्च को मुंबई और विदर्भ के बीच मुकाबले के पहले दिन का खेल खेला गया. टॉस जीतकर ए वी वाडकर ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए मुंबई को बुलाया. पृथ्वी शॉ ने 46 रन और भुपेन लालवानी ने 37 रन की पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.

लेकिन इन दोनों के आउट हो जाने के बाद मुंबई की पारी लड़खड़ाती नजर आई. ऐसे में शार्दुल ठाकुर ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा और ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. छक्के-चौकों की बरसात कर उन्होंने 37 गेंदों पर पचास रन पूरे किए. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की इस पारी की मदद से टीम मैच में बनी रही.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Shardul Thakur के आलावा इस बल्लेबाज ने दिखाया कमाल

Shardul Thakur

विदर्भ के स्पिनर्स की कुटाई कर शार्दुल ठाकुर रनों की झड़ी लगा दी. उन्होंने 37 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के जड़कर अपने अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 12वां अर्धशतक जड़ा. शार्दुल ठाकुर की इस दमदार पारी की सहायता मुंबई टीम 200 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुई.

इसी के साथ बताते हुए चले शार्दुल ठाकुर के अलावा पृथ्वी शॉ और भुपेन लालवानी के बल्ले से रन निकलें. भारतीय धाकड़ अय्यर भी इस मैच में फ्लॉप रहे. उन्होंने 15 गेंदों पर महज सात रन बनाए. मालूम हो कि तमिलनाडु के खिलाफ खेले रणजी ट्रॉफी 2024 सेमीफाइनल मैच में शार्दुल ठाकुर ने शानदार शतकीय पारी खेली। उस मैच में उन्होंने 109 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

team india Shardul Thakur Ranji trophy 2024 Mumbai vs Vidarbha