भारतीय टीम (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बहुत जरूरी है। लेकिन पहले ही मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। टीम के मैच हारने के कई कारण रहे, लेकिन एक खिलाड़ी इसके लिए विलेन साबित हुआ। इस गेंदबाज ने खराब प्रदर्शन कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया, जिसके बाद इस खिलाड़ी की टीम (Team India) में जगह पर कई सवाल उठ रहे हैं।
Team India में सिफारिश की बूते बनाई है जगह!
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सेंचुरियन में इसका पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। हालांकि, इस बीच तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी परफ़ोर्मेंस से फैंस के दिल को खूब दुखाया।
इसके बाद से ही उनकी टीम में जगह को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। कई फैंस ने तो यहां तक कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एमएस धोनी की सिफारिश के कारण ही शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Team India से बाहर करने की मांग
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया (Team India) के लिए महंगे साबित हुए। उन्होंने 19 मुकाबलों में 101 रन खर्च करते हुए 5.32 की इकानॉमी से गेंदबाजी की। इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट झटकाई। वह साउथ अफ्रीका टीम पर सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज रहे।
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब शार्दुल ठाकुर ने अपनी फ्लॉप गेंदबाजी से टीम इंडिया की मुश्किलों को बढ़ाया है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मैच में भी उन्हें मौका दिया गया था, लेकिन वहां भी वह फ्लॉप रहे थे। इसलिए सेंचुरियन में शार्दुल ठाकुर की खराब गेंदबाजी देखने के बाद भारतीय फैंस का गुस्सा भड़क गया और उन्हे आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
शार्दुल ठाकुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 11 टेस्ट मैच में 331 रन बनाने के साथ-साथ 31 विकेट ली है। 47 वनडे मैच में उनके नाम 329 रन और 65 विकेट हैं। इसके अलावा 25 टी20 मुकाबले खेलते हुए शार्दुल ठाकुर ने 69 रन जड़े और 33 विकेट ली।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां