आज नाम के आगे जुड़ चुका है 'लॉर्ड', कभी रोजाना करना पड़ता था 100 KM का सफर, पढ़िए शार्दुल ठाकुर के संघर्ष की पूरी कहानी

author-image
Amit Choudhary
New Update
Shardul Thakur

IND vs SA 2021-22: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जोहान्सबर्ग में जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के मध्यम गति के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने पहली पारी में 7 विकेट हासिल किये. जिसके कारण टीम इंडिया को पहली पारी में केवल 202 रनों के स्कोर पर समेटने के बावजूद पहली पारी में केवल 29 रनों की ही बढ़त बना पायी. हालांकि 30 वर्षीय शार्दुल (Shardul Thakur) के लिए इस स्तर तक पहुंचना कभी भी आसान नहीं रहा, इसके लिए उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े थे.

ट्रेन से करते थे रोजाना 100 किलोमीटर का सफ़र

Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पालघर से आते हैं, जो मुंबई से लगभग 100 किलोमीटर है. लेकिन क्रिकेट को लेकर शार्दुल के जूनून ने इस दूरी को बिलकुल बौना साबित कर दिया. बचपन में वे रोजाना यह सफर ट्रेन से पूरा करते थे.

फिर वो अपने कोच दिनेश लाड (Dinesh Lad) के घर पर ही रहने लगे. दिनेश मुंबई के सबसे जाने माने कोच में से एक हैं. लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के नए कप्तान बने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी उनके शिष्य रह चुके हैं. वहीं उनका बेटा सिद्धेश लाड (Sidhesh Lad) भी मुंबई क्रिकेट का एक जाना माना चेहरा है.

क्रिकेट के लिए कम कियो 13 किलो वजन

Shardul Thakur

शार्दुल (Shardul Thakur) अपने शुरूआती दिनों में काफी भारी भरकम शरीर के हुआ करते थे. एक समय उनका वजन 83 किलो था. तब जहीर खान (Zaheer Khan) ने उनसे वजन कम करने और फिट होने को कहा था.

शार्दुल ने इस सलाह को माना और कुछ महीनों में ही 13 किलो वजन कम कर लिया. उसके बाद वो मुंबई रणजी टीम के नियमित सदस्य बन गए. उन्होंने साल 2013 से लेकर 2017 तक मुंबई को चैम्पियन बनाने में एक अहम भूमिका निभायी.

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बदली किस्मत

Shardul Thakur

साल 2014 में शार्दुल (Shardul Thakur) आईपीएल में पंजाब की टीम में शामिल हुए, लेकिन यहाँ उन्हें 3 सालों में केवल 1 मैच खेलने का मौका मिला. जिससे शार्दुल काफी परेशान भी हो गए थे. हालाँकि साल 2017 में में वे राइजिंग पुणे सुपरजाएंट (RPSG) टीम से जुड़े. 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने उन्हें ले लिया और यहां से शार्दुल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

शार्दुल ने टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. लेकिन चोट के चलते जल्दी ही मैदान छोड़ना पड़ा. इसके बाद दूसरा टेस्ट साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने को मिला.

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 15 वनडे में 22 और 24 टी20 में 31 विकेट लिए हैं. वहीं पांच टेस्ट में 21 विकेट ले चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने भारतीय टीम के लिए अहम मौकों पर बल्ले से भी मदद की है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिस्बेन टेस्ट में अर्धशतक लगाया था. फिर इंग्लैंड दौरे पर द ओवल टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी लगाकर भारत को जिताया.

Rohit Sharma zaheer khan Shardul Thakur IND vs SA 2021-22