जिसे लायक ना समझ कर टीम इंडिया में नहीं दी जगह, वही रणजी में बना विरोधियों का काल, गेंद-बल्ले से जमकर बरपा रहा है कहर

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024 में भारतीय टीम से बाहर चल रहे कई खिलाड़ी खेल रहे थे ताकि अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए राष्ट्रीय टीम में वापसी का मौका बना सकें लेकिन श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का लाभ नहीं उठा सके. मुंबई के ये दोनों ही बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे.

रहाणे जहां पूरे सीजन फ्लॉप रहे वहीं अय्यर सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल खेलने उतरे लेकिन दोनों मौकों ये बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुँच सका लेकिन इसी टीम के एक खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के सेमीफाइनल और फाइनल में जोरदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से भारतीय टीम (Team India) में वापसी का दावा ठोका है.

Ranji Trophy में चमका ये खिलाड़ी

Shardul Thakur
Shardul Thakur

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को बाहर कर दिया गया था. इसके बाद शार्दुल अपनी घरेलू टीम मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलने उतरे. इस खिलाड़ी ने सेमीफाइनल और फाइनल में ऐसा प्रदर्शन किया है कि टीम इंडिया के चयनकर्ता निश्चित रुप से अगली टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा करते समय इनके नाम को नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे.

सेमीफाइनल और फाइनल में जोरदार प्रदर्शन

Shardul Thakur
Shardul Thakur

शार्दुल ने रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy) में अपनी टीम मुंबई के लिए सेमीफाइनल और फाइनल जैसे बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है.  मुंबई का सेमीफाइनल मैच तमिलनाडु से था. इस मैच में शार्दुल ने नौंवे नंबर पर आकर 105 गेंदों में 109 रन की पारी खेलते हुए मुंबई को न सिर्फ बढ़त दिलाई बल्कि दोनों पारियों में 4 विकेट लेते हुए टीम को जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच बने.

फाइनल में भी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का दबदबा कायम रहा और विदर्भ के खिलाफ उन्होंने अपनी टीम को मुश्किल हालत से निकालते हुए एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुँचाया. फाइनल में शार्दुल जब बल्लेबाजी करने आए तो मुंबई 111 के स्कोर पर 6 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी लेकिन इस खिलाड़ी ने 69 गेंदों पर 3 छक्के और 8 चौके लगाते हुए 75 रन बनाकर टीम का स्कोर 224 तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई.

कर सकते हैं टीम इंडिया में वापसी

Shardul Thakur
Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) में एक बेहतरीन और ऑलराउंडर बनने की पूरी क्षमता है और इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है. उन्हें हार्दिक पांड्या के विकल्प के रुप में देखा जाता है और इसी वजह से अक्सर वे टीम इंडिया स्कवॉड का हिस्सा होते हैं लेकिन उनकी सबसे बड़ी कमी प्रदर्शन में अनिरंतरता है और इसी वजह से वे टीम से अंदर बाहर होते रहते हैं.

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया. लेकिन रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy) में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. IPL 2024 में भी उनके प्रदर्शन पर नजर रहेगी. अगर उनका प्रदर्शन इस लीग में अच्छा रहा तो वे टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. बता दें कि शार्दुल के नाम 11 टेस्ट में 331 रन और 31 विकेट, 47 वनडे में 329 रन और 65 विकेट, 25 टी 20 में 33 विकेट दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं यह 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं है रोहित-विराट से कम

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: विराट कोहली को लगा तगड़ा झटका, BCCI ने दिग्गज के खिलाफ अचानक लिया कड़ा एक्शन, सुनाई सख्त सजा