एयरपोर्ट पर गुम हुआ शार्दुल ठाकुर का सामान, गुस्से में एयर इंडिया को लगाई फटकार, तो हरभजन ने किया शांत

author-image
Mohit Kumar
New Update
Shardul Thakur - Harbhajan Singh

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में घातक गेंदबाजी का मुजायरा किया है। जिसके बाद उन्हें टी20 विश्वकप में दीपक चाहर की जगह मौका भी दिया गया है। लेकिन इस बीच ठाकुर से जुड़ी हुई एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, शार्दुल ने ट्वीट कर इंडियन एयर लाइंस के साथ हुए अपने एक विवाद के बारे में जानकारी दी है। जिसके बाद टीम इंडिया के ही पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने जवाब देकर उनका गुस्सा शांत करवाया।

Shardul Thakur ने एयर इंडिया पर निकाला गुस्सा

Shardul Thakur seeks help on Twitter after his kitbags don't arrive at Mumbai airport

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि 12 अक्टूबर की सुबह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का समापन हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट पर आए। जिसमें से शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी एक थे। लेकिन एयरपोर्ट पर उनका किट बैग नहीं पहुंचा। जिसके बाद तेज गेंदबाज ने एयर इंडिया को तिलमिलाते हुए फटकार लगाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। ठाकुर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा,

"क्या आप लगेज बेल्ट की मदद के लिए किसी को भेज सकते हैं। यह पहली बार नहीं है कि मेरे किट बैग नहीं आए हैं और न ही कोई कर्मचारी इस जगह पर मौजूद है!"

Shardul Thakur को हरभजन सिंह ने मजाकिया अंदाज में दिया जवाब

IPL 2022 Auction: Harbhajan Singh Names Indian Player RCB Would Definitely Target

वहीं शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के इस ट्वीट के बाद एयर इंडिया से किसी का जवाब तो नहीं आया। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मजेदार अंदाज में ठाकुर को जवाब दिया। भज्जी ने ठाकुर को टैग करते हुए लिखा कि माई डियर मैं सुनिश्चित करता हूं कि तुम्हें, तुम्हारा किट बैग मिल जाएगा। हमारा स्टाफ जल्द ही इसके लिए तुम्हारी मदद करेगा। परेशानी के लिए क्षमा चाहता हूं (पूर्व एयर इंडियन भज्जी) वी लव यू।

गैरतलब है कि हरभजन सिंह के इस जवाब पर शार्दुल ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भज्जी को धन्यवाद कहा और बाद में जब उन्हें अपना सामान मिल गया तो उसकी जानकारी भी साझा की है।

bcci team india harbhajan singh Shardul Thakur