"विराट भाई ने मुझसे कहा...", किंग कोहली के इस गुरु ज्ञान से भारत ने जीती हारी हुई बाजी, जीत के बाद शार्दुल ठाकुर ने किया बड़ा खुलासा

author-image
Mohit Kumar
New Update
Shardul Thakur Give Credit to Virat Kohli for Michael Bracewell Wicket

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते बुधवार न्यूज़ीलैंड को एक रोमांचक मुकाबले में 12 रन से मात दी है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। धड़कन रोक देने वाले इस मैच का नतीजा शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की चालाकी भरी गेंदबाजी से भारत के पक्ष में आया।

क्योंकि उन्होंने आखिरी ओवर में माइकल ब्रेसवेल को LBW आउट कर दिया। मैच के बाद शार्दुल ने अंतिम विकेट लेने का सारा श्रेय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को दिया है। बकौल ठाकुर वह कोहली की सलाह मानकर ही ब्रेसवेल को आउट करने में कामयाब हो पाए।

टीम इंडिया की जीत में दीवार बन गए थे ब्रेसवेल

image

दरअसल, माइकल ब्रेसवेल भारत की जीत के बीच दीवार बनकर खड़े हो गए थे। 350 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने महज 131 के संयुक्त स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इस मुश्किल स्थिति में माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर ने पलटवार करते हुए भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 162 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम इंडिया की धड़कन बढ़ा दी थी।

विराट की राय मानकर Shardul Thakur को मिला विकेट

Virat Kohli Shardul Thakur

मुकाबला आखिरी ओवर तक गया, जहां न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 20 रन की दरकार थी। शार्दुल (Shardul Thakur) के कंधों पर भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह पहली गेंद पर ही छक्का खा बैठे। हालांकि इसकी अलगी ही गेंद पर उन्होंने एक घातक यॉर्कर डालकर ब्रेसवेल को पवेलियन की राह दिखाई। मैच के बाद शार्दुल ने खुलासा किया कि उन्होंने यॉर्कर विराट (Virat Kohli) की राय मानकर डाली थी। ठाकुर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा,

"विराट कोहली भाई ने एक बल्लेबाज को आउट करने के लिए मुझसे एक यॉर्कर लेंथ गेंदबाजी करने को कहा"

भारत ने नाटकीय अंदाज में जीता मैच

image

बात की जाए मैच की तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उनके इस निर्णय को सही साबित करते हुए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल(208) ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। जिसके बूते टीम इंडिया ने अपने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए।

जिसके जवाब में कीवी टीम ने माइकल ब्रेसवेल के तूफ़ानी शतक के बूते आखिरी ओवर तक लड़ाई लड़ी। उन्होंने सिर्फ 78 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए, लेकिन उनका यह प्रयास जीत दिलाने के काम नहीं आया। अंत में भारत ने नाटकीय अंदाज में 12 रन से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें - “सच कहूं तो…”, माइकल ब्रेसवेल की तूफ़ानी पारी ने बढ़ा दी थी रोहित शर्मा की धड़कने, जीत के बाद बताई अंदर की बात

Virat Kohli Shardul Thakur IND vs NZ IND vs NZ 2023