Shardul Thakur Family: शार्दुल ठाकुर का परिवार

Published - 09 Jul 2024, 10:08 AM

Shardul Thakur Family

"लॉर्ड ठाकुर" के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं. शार्दुल ठाकुर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को महाराष्ट्र के पालघर में एक मध्यमवर्गीय राजपुताना परिवार में हुआ था. उनके पिता नरेंद्र ठाकुर, एक बिजनेसमैन हैं और उनकी मां हंसा ठाकुर, एक गृहणी है. शार्दुल की एक बड़ी बहन भी है, जिसका नाम साक्षी ठाकुर है. फरवरी 2023 में, शार्दुल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से शादी रचाई थी.

शार्दुल ठाकुर का परिवार नाम
पिता नरेंद्र ठाकुर
मां हंसा ठाकुर
बहन साक्षी ठाकुर
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी मिताली पारुलकर

शार्दुल ठाकुर की मां (Shardul Thakur's Mother)

Shardul Thakur Parents
Shardul Thakur Parents

शार्दुल ठाकुर की मां का नाम हंसा ठाकुर हैं, जो एक हाउसवाइफ हैं. एक इंटरव्यू में, शार्दुल ठाकुर की मां ने बताया था कि, 2006 में हैरिस शील्ड टूर्नामेंट के फाइनल में खेलते हुए शार्दुल ने एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. उनके अनुसार यह उनके बेटे के क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा मोड़ था.

शार्दुल ठाकुर के पिता (Shardul Thakur's Father)

शार्दुल ठाकुर के पिता का नाम नरेंद्र ठाकुर हैं, जो एक बिजनेसमैन हैं. शार्दुल के पिता एक नारियल व्यापारी और किसान भी थे. इसके अलावा, शार्दुल के पिता के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

शार्दुल ठाकुर के भाई-बहन (Shardul Thakur's Siblings)

Shardul Thakur's Sister
Shardul Thakur's Sister

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शार्दुल ठाकुर के दो भाई-बहन हैं. उनका एक भाई है जिसका नाम अभिषेक ठाकुर है और एक बड़ी बहन है जिसका नाम साक्षी ठाकुर है. इसके अलावा, उनके भाई-बहनों के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है.

शार्दुल ठाकुर की पत्नी (Shardul Thakur's Wife)

Shardul Thakur's Wife
Shardul Thakur's Wife

शार्दुल ठाकुर ने 27 फरवरी 2023 को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड 'मित्तली पारुलकर' से शादी की थी. मित्तली पेशे से एक उद्यमी हैं. वह मूल रूप से कोल्हापुर से आतीं हैं, लेकिन कुछ समय बाद अपने परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट हो गईं. बेकिंग के अपने जुनून को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी. फिलहाव वह "ऑल द जैज़- लक्ज़री बेक्स" की संस्थापक हैं, जो ठाणे, मुंबई में स्थित है.

Tagged:

Shardul Thakur
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.