Shardul Thakur Dance Video: टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर 27 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं. शार्दुल ठाकुर 27 फरवरी को अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर के साथ सात फेरे लेंगे. शार्दुल ठाकुर महाराष्ट्र से संबंध रखते हैं इसलिए उनकी शादी की रस्में मराठी रीति रिवाज के अनुसार ही संपन्न होंगी. शादी के पूर्व की रस्में शुरु हो चुकी हैं जिसमें शार्दुल ठाकुर के परिवार के अलावा कुछ नजदीकी रिश्तेदार भी शामिल हैं. 25 फरवरी को शार्दुल की हल्दी (Shardul Thakur Dance Video) की रस्म हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Shardul Thakur Dance Video: हल्दी का वीडियो वायरल
25 फरवरी (शनिवार) को शार्दुल ठाकुर की हल्दी की रस्म हुई. हल्दी में शार्दुल और उनके परिवार के करीबी रिश्तेदार शामिल थे. हल्दी सेरेमनी (Shardul Thakur Dance Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शार्दुल अपने रिश्तेदार जो उम्र में उनसे छोटा है, के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. शार्दुल ने सैराट फिल्म के 'झिंगाट' गाने पर डांस किया.
Shardul Thakur Dance Video: कौन हैं मिताली?
मिताली (Mittali Parulkar) एक बिजनेसवुमन हैं. उन्होंने 'द बेक्स' नाम से कंपनी बनाई है जो मुंबई और ठाणे में हैं. उनकी कंपनी बेकरी आइटम्स की बिक्री करती है. 2020 में उन्होंने 'ऑल द जैज- लग्जरी बेकर्स' कंपनी भी खोली थी. इस पर भी बेकरी आइटम्स की बिक्री ही होती है. निजी जिंदगी की बात करें तो मिताली को बहुत ज्यादा लाइमलाइट पसंद नहीं है इसलिए वो लो प्रोफाइल रहना पसंद करती हैं. वो सोशल मीडिया पर हैं लेकिन सक्रिय नहीं रहती हैं. उनका इंस्टा अकाउंट भी पब्लिक नहीं है.
शादी की तैयारी मिताली ने की है
शार्दुल ठाकुर क्रिकेट की वजह से व्यस्त रहते हैं. फिलहाल वे मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने में बिजी हैं इसलिए शादी की सारी तैयारी (Shardul thakur-Mittali Parulkar wedding) मिताली (Mittali Parulkar) ने ही की है. पहले मिताली और शार्दुल की शादी गोवा में होनी थी लेकिन शार्दुल के पास समय न होने के कारण मुंबई में शादी प्लान की गई. शादी के बाद मुंबई में ही रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. शार्दुल और मिताली ने 29 नवंबर 2021 को सगाई की थी.