शतक के बाद शार्दुल ठाकुर ने जश्न से काटा बवाल, अजिंक्य रहाणे को देखकर चलाए मुक्के, फिर किया ऐसा ईशारा कि VIDEO हुआ वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
शतक के बाद Shardul Thakur ने जश्न से काटा बवाल, अजिंक्य रहाणे को देखकर चलाए मुक्के, फिर किया ऐसा ईशारा कि VIDEO हुआ वायरल

Shardul Thakur: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए खेल रहे हैं. मुंबई इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है जहां उसका मुकाबला तमिलनाडु से है. इस अहम मैच में जब मुंबई के पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे लेकिन शार्दुल ने शतक जड़ मुंबई की स्थिति मैच में मजबूत कर दी है.

Shardul Thakur का शतक

Shardul Thakur Shardul Thakur

तमिलनाडु के 146 रन के जवाब में मुंबई एक समय 106 के स्कोर पर 7 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी लेकिन शार्दुल (Shardul Thakur) ने अपनी बेहतरीन शतकीय पारी से न सिर्फ मुंबई को मुश्किल से निकाला बल्कि मैच में विपक्षी टीम के खिलाफ स्थिति मजबूत कर दी. शार्दुल 104 गेंद में 13 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 109 रन बनाकर आउट हुए. ये शार्दुल के प्रथम श्रेणी करियर का पहला शतक है. वे जब आउट हुई तो मुंबई का स्कोर 9 विकेट पर 290 रन था.

पहले शतक की खुशी में झूमे शार्दुल

Shardul Thakur Shardul Thakur

सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक लगाने के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की खुशी देखते बन रही थी. छक्के से अपना शतक पूरा करने वाले शार्दुल ने बैट और हेलमेट जमीन पर रख हवा में छलांग लगाते हुए अपनी मुट्ठी भिंची. वे कप्तान अजिंक्य रहाणे की तरफ उंगली दिखाते हुए कमऑन कहते नजर आए. कप्तान भी शार्दुल के शतक से काफी खुश दिख रहे थे.

यहां देखें वीडियो - 

क्यों अहम है शतक?

Shardul Thakur Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के लिए ये शतक बेहद अहम है. उनके फॉर्म में अनियमितता की वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. इस शतक के बाद टेस्ट फॉर्मेट के लिए उन्होंने टीम इंडिया में अपनी दावेदारी एक बार फिर से पेश कर दी है. शार्दुल भारत की तरफ से 11 टेस्ट की 18 पारियों में 4 अर्धशतक लगाते हुए 331 रन बना चुके हैं वहीं 31 विकेट भी ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- “इसका हाल भी दिनेश कार्तिक जैसा हुआ”, धनाश्री वर्मा की अंजान शख्स को लगाया गले, तो फैंस ने युजवेन्द्र चहल की उड़ाई खिल्ली

ये भी पढ़ें- 6,6,6,4,4,4… थमने का नाम नहीं ले रहा सरफराज खान के भाई का बल्ला, रणजी ट्रॉफी में तूफानी पारी खेल बचाई रहाणे की लाज

Ranji trophy Shardul Thakur MUM vs TN