IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने मैदान पर लंबी दौड़ लगाते हुए अजिंक्य रहाणे का शानदार कैच लपका. आईपीएल का 19वां मुकाबला में दिल्ली कैप्टिल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच खेला गया. जिसमें दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने 216 रनों का विशाल स्कोर रखा. वहीं इसके जवाब में केकेआर की टीम 171 रन ही बना सकी. दिल्ली ने इस मुकाबले को 44 रन से जीत लिया. दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ ने 29 गेंदों में 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
Shardul Thakur ने लपका शानदार कैच
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) April 10, 2022
अजिंक्य रहाणे रहाणे को 8 रन की छोटी सी पारी में एक नहीं बल्कि 3 बार जीवनदान मिला. उसके बावजूद भी वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए. मैच का 5वां ओवर खलील अहमद करने आए थे. अजिंक्य रहाणे ने मैच के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट मारा. उन्होंने गेंद को मिड-ऑन की दिशा में हवा में खेल दिया. उनका ये शॉट इतना ऊंचा था की वहां तैनात शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) कैच पकड़ने के लिए मैदान पर काफी लंबी दौड़ लगानी पड़ी.
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी कहां, हार मानने वाले थे. उन्होंने भी इस कैच को पकड़ने में पूरी ताकत झोंक दी. इस कैच को पकड़ने के लिए ठाकुर को उलटा दौड़ना पड़ा. वह बाउंड्री की ओर दौड़े और उनकी नजरें गेंद पर जमी हुईं थीं. शार्दुल ठाकुर इस कैच को पकड़ने के लिए तीन-चार बार लड़खड़ाए. लेकिन, आखिरकार अंत में उन्होंने कैच को लपक ही लिया.
ऐसा ही कैच 1983 में कपिल देव ने पकड़ा था
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के इस कैच को देखने के बाद 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव (Kapil Dev) की याद ताजा हो गई. जिन्होंने विवियन रिचर्ड्स का कैच पकड़ने के लिए 1983 के वर्ल्ड कप में ऐसी ही दौड़ लगाई थी.
ऐसे कैच लपकने के लिए फील्डर को काफी मेहनत करनी पड़ी है. मैदान में उल्टा दौड़ते हुए कैच को पकड़ना आसान नहीं होता. शार्दुल ठाकुर का ये कैच कपिल देव से कुछ-कुछ मेल खाता है. इस कैच को पकड़ने के बाद शार्दुल ठाकुर की खूब तारीफ की जा रही है. जिसके वो हकदार भी हैं.