राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के साथ ही इस खिलाड़ी की भी हो जाएगी टीम इंडिया से छुट्टी, संन्यास ही बचेगा आखिरी रास्ता

Published - 02 Jun 2024, 04:32 AM

Rahul Dravid के कार्यकाल के साथ ही इस खिलाड़ी की भी हो जाएगी टीम इंडिया से छुट्टी, संन्यास ही बचेगा आ...

Rahul Dravid: बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए नए कोच की तलाश कर रही है। राहुल द्रविड़ का कोच के तौर पर कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो जाएगा। द्रविड़ का कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद खत्म होने वाला था। लेकिन 6 महीने में एक और आईसीसी इवेंट को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें फिर से यह जिम्मेदारी दे दी।

लेकिन अब उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है। द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि यह खिलाड़ी भी भारतीय टीम से बाहर हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कौन है यह खिलाड़ी

Rahul Dravid के जाते ही इस खिलाड़ी की उल्टी गिनती शुरू

  • आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने कार्यकाल के दौरान कई खिलाड़ियों का समर्थन किया।
  • इनमें शार्दुल ठाकुर का नाम भी शामिल है। लेकिन शार्दुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वह गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप नजर आए। शार्दुल ने खास तौर पर गेंद से काफी निराश किया।
  • इसके बावजूद उन्हें काफी सपोर्ट किया गया और खेलने का मौका मिला। लेकिन शार्दुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

शार्दूल ठाकुर कि खराब प्रदर्शन

  • मालूम हो कि पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 29 वर्षीय खिलाड़ी का चयन भारतीय टीम में हुआ था।
  • शार्दुल ठाकुर का निराशाजनक प्रदर्शन शार्दुल ठाकुर को भी शुरुआती मैचों में मौका मिला था। लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उन्हें सिर्फ वनडे वर्ल्ड कप ही नहीं बल्कि एशिया कप 2023 में भी मौका दिया गया।
  • उन्होंने भी कोई खास कमाल नहीं दिखाया। लेकिन शार्दुल ने फिर भी टीम इंडिया में जगह बरकरार रखी।
  • लेकिन राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म होने के बाद ऐसा होना मुश्किल है। अगर वनडे वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 3 मैचों में 2 विकेट लिए और 103 रन दिए. वहीं एशिया कप में उन्होंने 3 मैचों में 107 रन दिए और 5 विकेट लिए.

शार्दुल ठाकुर का ओवरऑल करियर

  • शार्दुल ठाकुर ने अपने करियर में अब तक 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं।
  • टेस्ट क्रिकेट में चार अर्धशतकों की मदद से 331 रन बनाने के अलावा उन्होंने 28.38 की औसत से 31 विकेट भी लिए हैं। वनडे में शार्दुल के नाम 329 रन और 65 विकेट और टी20 में 69 रन और 33 विकेट हैं।

ये भी पढ़ें : झुग्गी-झोपड़ी में हुआ जन्म, दाने-दाने का था मोहताज, अब बना क्रिकेटर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में डेब्यू कर धमाल मचाने को है तैयार

Tagged:

Team India Head Coach Rahul Dravid Shardul Thakur
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.