हार्दिक पंड्याका करियर बर्बाद करने आया यह खतरनाक ऑलराउंडर, गेंद और बल्ले से जमकर ले रहा है विरोधियों रिमांड

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Shardul Thakur can replace Hardik Pandya in Team India

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में चोटिल होने के बाद वे अब तक भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. उन्होंने पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के लिए एक शानदार ऑलराउंडर की भूमिका निभाई है. हालांकि अब उनकी जगह पर एक और खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह ले सकता है. ये खिलाड़ी लगातार घरेलू टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी से भी कहर ढा रहा है. कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं.

Hardik Pandya की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी

Hardik Pandya की अचानक हुई वापसी, इस सीरीज में संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

हम बात कर रहे हैं घरेलू टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी से भी कमाल का प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर की. ठाकुर इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हिस्सा ले रहे हैं. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से मुंबई ने फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया है. शार्दुल ने सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली थी, जबकि उन्होंने फाइनल मैच में भी मुंबई की ओर से पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की लाज बचाई. अब ऐसा माना जा रहा है कि ठाकुर जल्द ही हार्दिक पंड्या की जगह ले सकते हैं.

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

publive-image

शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में मुंबई की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया और शतकीय पारी खेली. उनकी पारी ऐसे समय पर निकली जब मुंबई के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए थे. उन्होंने इस मैच में 109 रनो की पारी खेली थी. इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और पहली पारी में 48 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए. वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए.  फाइनल में भी उन्होंने अपनी टीम की ओर से 69 गेंद में 75 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 3 छक्का और 8 चौका शामिल है. इस मैच में भी वे मुंबई के लिए एक बार फिर से संकटमोचक बने, जब उनकी टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ एक के बाद एक पवेलियन लौट रहे थे.

खराब प्रदर्शन की वजह से हुए बाहर

publive-image

शार्दुल ठाकुर को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में मौका नहीं दिया गया. उन्हें इंग्लैंड सीरीज़ से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मौका दिया गया था. लेकिन वे खासा कमाल नहीं कर पाए थे. उन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 33 गेंद में 24 रनों की पारी खेली थी. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 8 गेंद में 0 रन बनाए थे. गेंदबाज़ी की बात करें तो उन्होंने केवल 1 विकेट हासिल किया था. उन्होंने  टेस्ट की आखिरी 5 पारियों में 0,2,0,1,1 विकेट अपने नाम किया है. इस लिए उन्हें भारतीय टीम से दूर होना पड़ा.

ये भी पढ़ें: 44 चौके-9 छक्के, T20 का पैसा वसूल मैच, आखिरी 5 मिनट में अटकी सांस, ऋचा घोष के तूफान के बाद आया आंसुओं का सैलाब

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया का साथ हमेशा के लिए छोड़ देंगे ये 3 दिग्गज, सूर्या-हार्दिक नम आँखों से देंगे विदाई

team india hardik pandya Shardul Thakur Ind vs Eng