रिपोर्ट्स: शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया में वापसी कराने पर मजबूर हुए गौतम गंभीर, इस सीरीज में मौका देने की मानी बात!

Published - 12 May 2025, 10:36 AM | Updated - 12 May 2025, 10:42 AM

Shardul Thakur 2

Shardul Thakur: भारतीय टीम जून में इंग्लैंड दौरा करने वाली है। दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आयाओजन किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस कड़ी में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को इस सीरीज के लिए टीम में चुना जा सकता है।

Shardul Thakur की होगी टीम इंडिया में एंट्री- रिपोर्ट्स

shardul thakur

20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। दोनों टीमें लीड्स में हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर पहले मैच में आमने-सामने होंगी। भारतीय चयनकर्ताओं ने इसके लिए टीम तैयार करना शुरू कर दिया। इस बीच खबर आई है कि 33 वर्षीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना जा सकता है। दिसंबर 2023 के अब्द से ही उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें सीधे सीनियर टीम में शामिल किया जा सकता है।

दो साल Shardul Thakur को किया जा रहा था नजरअंदाज

2018 में टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने वाले शार्दुल ठाकुर के पास बल्ले और गेंद से धमाल मचाने की काबिलियत है। उनकी उपस्थिति से टीम के बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम को काफी मजबूती मिल सकती है। उन्होंने भारत के लिए अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं।

इस दौरान वह 31 विकेट हासिल करने में सफल रहे। जबकि बल्लेबाजी करते हुए उनके बल्ले से 331 रन निकले। इस दौरान शार्दुल ठाकुर की सबसे बड़ी पारी 67 रनों की रही। वहीं, बात की जाए गेंदबाजी की तो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 108 रन देकर आठ विकेट है।

Shardul Thakur के साथ खिलाड़ी की भी हो सकती है वापसी

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के अलावा करुण नायर भी इंग्लैंड दौरे के लिए जा सकती हैं। दरअसल, पांच मैच की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय ए टीम को इंग्लैंड का सामना करना है। उनका इंडिया-ए स्क्वाड और संभावित रूप से सीनियर टीम में चयन हो सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड टेस्ट से पहले छाया दौरे के लिए भारत ए टीम को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। करुण नायर को आखिरी बार साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था।

यह भी पढ़ें: अगले साल इन 3 खिलाड़ियों को किसी भी कीमत में रिटेन नहीं करना चाहेगी फ्रेंचाइजी, अनसोल्ड रहकर करना पड़ेगा गुजारा

यह भी पढ़ें: 2 करोड़ के भी लायक नहीं था ये खिलाड़ी, फिर भी फ्रेंचाइजी ने लुटा दिए दस गुना ज्यादा पैसे, अब हो रहा मालिक को पछतावा!

Tagged:

team india Gautam Gambhir ENG vs IND Shardul Thakur
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर