VIDEO: प्रैक्टिस में भी आग उगल रहे हैं शार्दुल ठाकुर की, गेंदबाजी से उखाड़ रहे हैं स्टंप्स

Published - 25 Mar 2022, 12:45 PM

Shardul Thakur clean bowled tim seifert

Shardul Thakur: आईपीएल 2022 का आगाज़ तो वैसे कल यानी 26 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होने वाला है. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान की शुरुआत 27 मार्च से मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी. डीसी का स्क्वाड इस बार भी काफी ज़बरदस्त है. टीम में इस बार कुछ बड़े नाम भी जुड़े हैं. जिसमें एक नाम लॉर्ड शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का भी है. जो आईपीएल से पहले हॉट फॉर्म में नज़र आ रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े Shardul Thakur

Shardul Thakur
Image Courtesy: Delhi Capitals Instagram

आपको बता दें कि आईपीएल में कई साल तक चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिन्धित्व करने वाले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अब आईपीएल 2022 में दिल्ली की रेड और ब्लू जर्सी में कहर बरपाते हुए नज़र आएंगे. दिल्ली कैपिटल्स ने इस घातक ऑलराउंडर को आईपीएल मेगा नीलामी 2022 में 10.75 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था.

शार्दुल के इतने महंगे बिकने की वजह उनकी बल्लेबाज़ी थी. क्योंकि शार्दुल गज़ब की गेंदबाज़ी के साथ-साथ अब बल्लेबाज़ी में भी अच्छा दमखम रखते हैं. इसी के साथ अब आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले लॉर्ड शार्दुल अपनी नई आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए हैं, और फील्ड पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं. ऐसे में अभी हाल ही में हुए दिल्ली कैपिटल्स के इंट्रा स्क्वॉड मैच में शार्दुल अपनी गेंदबाज़ी से आग उगलते हुए दिखाई दिए.

लॉर्ड ठाकुर ने प्रैक्टिस मैच में उड़ाई गिल्लियां

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है. हाल ही में अभी दिल्ली ने इंट्रा स्क्वॉड मैच का आयोजन किया था. जिसमें स्क्वाड को दो टीम में बांटा गया था.

ऐसे में इस मैच का हिस्सा लॉर्ड शार्दुल (Shardul Thakur) भी बखूबी थे. जब शार्दुल को गेंद थमाई गई तो गज़ब हो गया. आईपीएल से पहले शार्दुल पूरी लय में दिख रहे हैं. जब वो प्रैक्टिस मैच के दौरान न्यूज़ीलैंड के टिम सिफर्ट को गेंदबाज़ी कर रहे थे तो उन्होंने इतनी तेज़ रफ़्तार में यॉर्कर गेंद डाली की सिफर्ट के पास उनकी यॉर्कर का कोई जवाब नहीं था और वो क्लीन बोल्ड हो गए. इतना ही नहीं बल्कि स्टंप्स भी हवा में उड़ता हुआ 2-3 मीटर दूर जाकर गिरा.

इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स ने खुद शेयर की है और इसकी केप्शन में लिखा है "जस्ट लॉर्ड ठाकुर थिंग्स". ऐसे में अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। और शार्दुल खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. साथ ही फैंस यह वीडियो देखने के बाद शार्दुल की प्रशंसा भी कर रहे हैं.

Tagged:

IPL 2022 ipl Delhi Capitals Shardul Thakur