IPL 2026 से पहले शार्दुल ठाकुर बने कप्तान, अचानक ये टीम हो गई मेहरबान
Published - 01 Aug 2025, 06:35 PM | Updated - 01 Aug 2025, 11:38 PM

Table of Contents
Shardul Thakur: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के अंतिम मुकाबले में व्यस्त है। 31 जुलाई से जारी इस भिड़ंत में मेजबान टीम का दबदबा देखने को मिला है, जिसने गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया है।
भारतीय प्रबंधन ने ओवल टेस्ट के लिए कई खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है, लेकिन 33 वर्षीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम में जगह नहीं मिली। इसी बीच उनको लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अपनी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Shardul Thakur को लेकर हुआ बड़ा फैसला
भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं। वीरवार से ओवल में खेले जा रहे आखिरी मैच के पांचवें दिन का खेल 4 अगस्त को खेला जाएगा। जहां एक तरह शुभमन गिल एंड कंपनी इंग्लिश टीम को कड़ी चुनौती देने में जुटी हुई है तो वहीं क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भारत में जल्द ही दिलीप ट्रॉफी 2025 के रोमांच का आगाज होने वाला है।
28 अगस्त को भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े बजे से बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सलेन्स में टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा, जिसके लिए नॉर्थ जॉन और ईस्ट जॉन टीम आमने-सामने होगी। इससे पहले वेस्ट जॉन ने अपनी टीम की घोषण कर दी है, जिसमें चयनकर्ताओं ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
Shardul Thakur निभाएंगे कप्तान की भूमिका
दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को वेस्ट ज़ोन का कप्तान नियुक्त किया गया है। श्रेयस अय्यर की मौजूदगी के बावजूद टीम ने उन्हें टीम की कमान सौंपने का फैसला किया है। यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड और तुषार देशपांडे जैसे खिलाड़ी उनकी अगुवाई में खेलते हुए नजर आएंगे।
जबकि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा टीम में जगह बनाने में असफल रहे। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि उनके लिए दलीप ट्रॉफी के भी दरवाजे बंद हो चुके हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन को उपकप्तान की भूमिका के लिए चुना गया है।
इंग्लैंड दौरे पर Shardul Thakur ने किया निराश
इंग्लैंड दौरे पर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को दो टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया गया था। लेकिन इस दौरान वह बल्ले और गेंद से अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे। लीड्स में हुए पहले टेस्ट के दौरान उन्होंने दोनों पारियों में कुल पांच रन बनाए। जबकि गेंदबाजी करते हुए सिर्फ दो ही विकेट झटकी।
इसके बाद मैनचेस्टर टेस्ट मैच की एक पारी में 41 रन बनाने के अलावा वह गेंद से एक भी विकेट नहीं ले पाए। शार्दुल ठाकुर के इस प्रदर्शन ने दर्शकों को काफी निराश किया और इसके चलते उन्हें ओवल टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा। ऐसे फ्लॉप शो के बाद वेस्ट ज़ोन ने उन्हें कप्तान नियुक्त कर बड़ा कदम उठाया है।
- बीसीसीआई द्वारा घोषित वेस्ट ज़ोन की टीम में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, श्रेयस अय्यर जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद उन्हें टीम के नेतृत्व का जिम्मा दिया गया।
- शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड और तुषार देशपांडे जैसे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जिससे टीम को संतुलन और गहराई मिल सकती है।
- अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को वेस्ट ज़ोन की दिलीप ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिली, जिससे उनके घरेलू करियर को लेकर सवाल उठने लगे हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन को उपकप्तान बनाया गया है।
- मालूम हो कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को अनसोल्ड वापिस लौटना पड़ा था। किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। हालांकि, बाद में वह मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हो गए थे।
दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए वेस्ट ज़ोन टीम: शार्दुल ठाकुर (कप्तान, मुंबई), यशस्वी जयसवाल (मुंबई), आर्या देसाई (गुजरात), हार्विक देसाई (विकेटकीपर, सौराष्ट्र), श्रेयस अय्यर (मुंबई), सरफराज खान (मुंबई), रुतुराज गायकवाड़ (महाराष्ट्र), जयमीत पटेल (गुजरात), मनन हिंगराजिया (गुजरात), सौरभ नवाले (विकेटकीपर, गुजरात), शम्स मुलानी (मुंबई), तनुश कोटियन (मुंबई), धर्मेंद्रसिंह जडेजा (सौराष्ट्र), तुषार देशपांडे (मुंबई), अरज़ान नागवासवाला (गुजरात)।
यह भी पढ़ें: 647 दिन बाद इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री, एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम हुई तैयार
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर