एशिया कप 2022 के बीच टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, इस घातक गेंदबाज की जगह शार्दुल ठाकुर को मिला मौका

Published - 05 Sep 2022, 11:05 AM

Shardul Thakur replaces famous Krishna against New Zealand A

भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच तीन से चार दिन का पहला मैच आज ड्रॉ पर समाप्त हुआ। अब दूसरा मुकाबला दोनो टीमों के बीच 8 सितंबर से शुरू होगा। वहीं इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया में बहुत बड़ा फेरबदेल देखने को मिला है। भारत के स्टार खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए थे । जिसके बाद अब टीम को अपना रिप्लेसमेंट मिल गया है। शार्दूल ठाकुर ने कृष्णा को रिप्लेस किया है।

Prasidh Krishna को शार्दूल ठाकुर ने किया रिप्लेस

Prasidh Krishna

क्रीकब्ज़ के हवाले से आई हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को टीम इंडिया ए बनाम न्यूजीलैंड ए सीरीज में रिप्लेस कर दिया है। प्रसिद्ध को चोटिल होने के कारण बीच में सीरीज छोड़कर जानी पड़ी। शार्दूल इन दिनों थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे थे।

लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें पैगाम भेजवाकर वापिस बुलाया लिया। जिसके बाद अब वह प्रियांक पांचाल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ए का हिस्सा बनेंगे। टीम ए से जुड़ने की वजह से उन्हें दलीप ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा। जिसके बाद अब उन्हें वहां पर छें चेनत सकारिया रिप्लेस करेंगे।

पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं Prasidh Krishna

Prasidh Krishna

प्रसिद्ध कृष्णा पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं, जिस वजह से उन्हें टीम इंडिया ए से बाहर होना पड़ा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया था कि भारत का प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। इस चोट के चलते ही वह न्यूजीलैंड ए के खिलाफ होने वाली सीरीज के सभी मुकाबलों से बाहर हो गए। उन्होंने सभी को सूचित कर दिया है कि वह टीम में उपलब्ध नहीं होंगे।

जिसके चलते भारत ए टीम को पहले मैच में बिना किसी अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज के न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना पड़ेगा। हालांकि शार्दूल टीम से जुड़ चुके हैं और उनके टीम में होने से भारत ए टीम को काफी मजबूती मिलेगी। अब भारतीय टीम 8 सितंबर से अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलगी।

Tagged:

team india Prasidh Krishna Shardul Thakur New Zealand
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर