टी-20 विश्वकप से पहले स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या का गेंदबाजी न करना भारतीय टीम प्रबंधन के लिए चिंता की कारण बनी हुई है. हाल ही में, मुंबई इंडियंस के आईपीएल अभियान को नुकसान उठाना पड़ा क्योंकि हार्दिक ने एक भी ओवर नहीं फेंका जिसके कारण वे मध्य क्रम में संतुलन नहीं पा सके. अब ऐसे में भारतीय चयनकर्ता टीम में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को जोड़ने पर विचार कर रही है. सुपर-12 में खेलने वाली टीमों के लिए आईसीसी ने अपनी चुनी टीमों में बदलाव करने की तारीख 10 अक्टूबर से बाधा कर 15 अक्टूबर कर दिया है.
एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल कर सकते है भारतीय चयनकर्ता
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, भारत के 15 सदस्यीय टीम में कम से कम एक तेज गेंदबाज कम है. भारतीय टीम में स्टैंड-बाई खिलाडी के रूप में दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर मौजूद है. शार्दुल जहाँ गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते है तो वही दीपक ने भी श्रीलंका में अपनी बल्लेबाजी की काबिलियत को दिखाया है. तो अगर हार्दिक गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं है, तो चयन समिति द्वारा दोनों में से एक को टीम में फिट किया जा सकता है.
रोहित ने दिया था हार्दिक की फिटनेस को लेकर बड़ा बयान
हैदराबाद के खिलाफ हुए अंतिम मुकाबलें के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा था, उनकी (हार्दिक) गेंदबाजी के ऊपर फिजियो, ट्रेनर काम कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक एक भी गेंद नहीं डाली है. हम एक बार में एक मैच लेना चाहते थे और देखना चाहते थे कि वह कहां खड़ा है. वह दिन-ब-दिन बेहतर होता जा रहा है.
अगले एक हफ्ते में वह गेंदबाजी करने में सक्षम हो सकता है, कौन जाने? इस पर सिर्फ डॉक्टर और फिजियो ही अपडेट दे पाएंगे. ऐसे में 15 अक्टूबर तक में अगर हार्दिक अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाते है तो टीम में शार्दुल या दीपक चाहर में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है.
वरुण चक्रवर्ती भी है चोटिल खिलाडियों की लिस्ट में
अगर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ द्वारा खारिज कर दिया जाता है. तो एकमात्र विकल्प यह है कि यूज़ी अंदर आ सकते हैं. चयनकर्ता उन्हें स्टैंड बाई में से चुन सकते हैं ताकि अगर चक्रवर्ती की फिटनेस चिंता का विषय बन जाए, तो उन्हें ड्राफ्ट किया जा सके. भारत के बायो बबल में नेट बॉलर के तौर पर उमरान मलिक पहले से मौजूद हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शिवम मावी को नेट बॉलर माना जाता है.