शार्दुल (कप्तान), ईशान, ऋतुराज, श्रेयस, सरफराज, जुरेल... ईरानी कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय इंडियन टीम आई सामने
Published - 04 Aug 2025, 02:33 PM | Updated - 04 Aug 2025, 03:03 PM

Irani Cup 2025 : भारत में खेले जाने वाले BCCI के टूर्नामेट का शेड्यूल सामने आ चुका है. दलीप ट्रफी 2025 की शुरुआत 28 अगस्त से होने जा रही है जो 15 सितंबर तक चलेगा. उसके बाद 1 अक्टूबर से ईरानी कप 2025 (Irani Cup 2025) की शुरूआत होती. जिसमें टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे.
इस टूर्नामेंट में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भारतीय टीम की कप्तानी मिल सकती है. उनकी कप्तानी में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे बड़े खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जा सकता है. आइए ईरानी कप 2025 (Irani Cup 2025) से पहले रेस्ट ऑफ इंडिया के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं.
Irani Cup 2025: शार्दुल ठाकुर को मिल सकती है भारत की कमान
पिछले साल ईरानी कप में मुंबई और रेस्ट ऑफ भारत की टीम में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. हालांकि यह मैच ड्रॉर हा था। लेकिन अंजिक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई की टीम ने पहली पारी में बढ़त हासिल की थी जिसकी वजह से उन्हें विजेता घोषित किया गया. इस बार भी कुछ ऐसी कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
रणजी टॉफी 2025 के फाइल में जो भी राज्य टीम जीतकर आती है उसका सामना ईरानी कप 2025 (Irani Cup 2025) में रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) से होगा. हालांकि इस बार शेष भारत की टीम में कप्तान के रूप में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. पिछले साल ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान नियुक्त किया गया था.
इस बार रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) की कमान शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को सौंपी जा सकती है. उन्हें हाल ही में पहली बार दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए वेस्ट ज़ोन टीम का कप्तान बनाया गया है. इस टूर्नामेंट में अच्छी कप्तानी करते हैं तो ईरानी कप 2025 (Irani Cup 2025) में उन्हें शेष भारत की टीम का कैप्टन नियुक्त किया जा सकता है.
ईशान-अय्यर समेत इन प्लेयर्स को मिल सकती है जगह
भारतीय क्रिकेट टीम के कई नामचिन खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, जिन्हें ईरानी कप 2025 (Irani Cup 2025) में रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) के स्क्वाड में चुना जा सकता है. इस लिस्ट में पहला नाम श्रेयस अय्यर का हो सकता है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया था. लेकिन, टेस्ट प्रारूप में साल 2024 से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.
उन्होंने आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2024 में खेला था. ऐसे में ईरानी कप 2025 (Irani Cup 2025) के लिए शेष भारत की टीम के लिए चुना जाता है तो उनके पास रन बनाकर टेस्ट में वापसी करने का सुनहरा मौका होगा. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में अपना आखिरी मैच साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, तब से टीम से बाहर चल रहे हैं.
इंग्लैंड दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें नहीं चुना गया. लेकिन ईरानी कप 2025 (Irani Cup 2025) मौका मिलने पर टीम इंडिया (Team India) में वापसी करना चाहेंगे. इनके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन सरफ़राज खान और ध्रुव जुरेल को भी शामिल किया जा सकता है. इंग्लैंड दौरे पर साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल को मौका मिला था, लेकिन कोई खास कमाल नहीं कर पाए.
ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया का स्क्वाड
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर