IPL 2021: आईपीएल का हिस्सा नहीं होने पर छलका दिग्गज शेन वाटसन का दर्द, दिया बड़ा बयान

author-image
पाकस
New Update
shane

13 सालों से आईपीएल का हिस्सा रह चुके शेन वाटसन (Shane Watson) इस बार किसी भी टीम के लिए नहीं खेलेंगे. अब तक 145 मैचों में अपने बल्ले से 137.91 की स्ट्राइक रेट से 3874 रन बना चुके वाटसन ने 3 फ्रेंचाइजियों के लिए खेला है. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक भी निकले. पिछली साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना जलवा बिखेरने वाले वाटसन इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं.

राजस्थान रॉयल्स से की थी शुरुआत

shane

आईपीएल में दो अलग-अलग टीमों के लिए शतक लगाने वाले गिने चुने खिलाड़ियों में से एक शेन वाटसन ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. आपको बता दें कि आज 9 अप्रैल से आईपीएल के 14वें संस्करण की शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले इस ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर खिलाड़ी ने फेसबुक पर टीम और भारत में अपने खेलने के अपने अनुभवों के बारे में भावुक पोस्ट किया है.

भारत को बताया दूसरा घर

watson

आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले शेन वाटसन (Shane Watson) ने अपनी फेसबुक पोस्ट में भारत देश को अपने दूसरा घर बताते हुए कहा है कि -

" इस बार आईपीएल के जो मैच होंगे मैं उनका हिस्सा नहीं रहूंगा. मुझे वो सभी बातें याद आ रही हैं जो समय मैंने उस देश में बिताया है. वह मेरा दूसरा घर है. राजस्थान रॉयल्स के साथ मैंने आईपीएल की शुरुआत की थी, जिससे मुझे अंतर्राष्ट्रीय करियर में बहुत मदद मिली. महान शाहरुख खान के साथ मैंने मंच साझा किया, सभी लोग हमेशा मेरे दोस्त बने रहेंगे. वैसे तो मैं मैदान को मिस करूंगा, लेकिन दूर से ही अब इसका मजा लूंगा. "

On the eve of the 14th edition of the IPL which will be the first one that I won’t be playing in, I have been...

Posted by Shane Watson on Thursday, April 8, 2021

टी20 में हैं बादशाह

shane watson

शेन वाटसन (Shane Watson) के कुल टी20 मैचों की बात करें तो 343 मैचों में अभी तक उनके बल्ले से 8821 रन निकल चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 138 का रहा. वाटसन अभी तक 6 शतक भी जड़ चुके हैं. यही नहीं इस आलराउंडर खिलाड़ी ने 216 विकेट अपने नाम किए हैं. और तो और उनकी इकॉनमी भी 7.90 की है. जो टी20 के लिहाज से बहुत ही उम्दा है.

शेन वाटसन आईपीएल 2021