शेन वॉटसन ने चुने मौजूदा दौर के पांच सर्वश्रेष्ठ T20 खिलाड़ी, लिस्ट में रोहित-कोहली नहीं PAK खिलाड़ियों को दी तवज्जो

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
‘उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया कि मैं सुपरमैन हूं’, शेन वॉर्न को याद करके भावुक हुए वॉट्सन

Shane Watson: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान आलराउंडर में से एक शेन वॉटसन ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पसंदीदा पांच खिलाड़ियों को चुना था. अब इसी क्रम में वॉटसन ने एक बार फिर टी20 क्रिकेट में मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ  खिलाड़ियों का चयन किया है. वॉटसन की इस लिस्ट में पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन यहां हैरानी की बात है कि विराट कोहली और बुमराह जैसे शानदार खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गयी है. तो आइये एक बार नज़र डालते हैं वॉटसन (Shane Watson) के टॉप 5 खिलाड़ियों पर.

पाकिस्तानी कप्तान को बताया नंबर वन

Babar Azam Babar Azam

आईसीसी से की गयी बातचीत के दौरान वॉटसन ने वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन टी20 खिलाड़ियों पर बात करते हुए बाबर आज़म (Babar Azam) को नंबर वन बताया. उन्होंने सीधे तौर पर कहा की वो शानदार फॉर्म में है और उन्हें अच्छी तरह पता है कि कब और कैसे विरोधी टीम पर दबाव बनाकर रन बनाना है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

"वह टी-20 में बेस्ट हैं. उसे पता है कि कैसे विरोधी टीम पर दबाव बनाना है, वह अपनी बल्लेबाजी में रिस्क नहीं लेता लेकिन बड़ी पारियां आसानी के साथ खेलकर विरोधी टीमों पर दबाव बनाने में सक्षम रहते हैं. वह बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाने में समर्थ हैं जो यकीनन एक अच्छी बात है."

स्काई को बताया शानदार खिलाड़ी

Suryakumar Yadav

बाबर आज़म के बाद उन्होंने नंबर दो के तौर पर भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) का नाम लिया है. यादव को हाल फिलहाल में शानदार प्रदर्शन के चलते टी20 क्रिकेट में मिस्टर 360 भी कहा जाने लगा है. ऐसे में उनको एक शानदार खिलाड़ी बताते हुए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा.

"वह अविश्वसनीय रूप से अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, और वह मेरी लिस्ट में नंबर 2 पर होगा. लेकिन मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा अगर केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप में धमाका करते हैं, क्योंकि उनके पास ऑस्ट्रेलिया में इन परिस्थितियों में हावी होने का हुनर है."

डेविड वार्नर बने हैं नंबर तीन

David Warner

अपनी टॉप 5 की लिस्ट में वॉटसन (Shane Watson) ने हमवतन खिलाड़ी डेविड वार्नर को नंबर तीन पर रखा है. वार्नर को लेकर वॉटसन ने कहा है कि वो एक धाकड़ खिलाड़ी हैं जो हर टूर्नामेंट में रन बनाते हैं. भारतीय टी20 लीग आईपीएल के भी वो सफल विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं. उन्होंने कहा,

"वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बना था. उसने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए भी रन बनाए हैं. वह आने वाले समय में और भी कमाल करने वाला है. आने वाला टी-20 वर्ल्ड कप में उसके बल्ले से विस्फोटक अंदाज में रन निकलने वाले हैं, इस बार टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है, ऐसे में उम्मीद है कि अपने घर पर वॉर्नर धमाल मचाने में सफल हो सकता है."

नंबर चार पर बटलर जबकि पांच पर अफरीदी

Joss Buttler

नंबर चार पर इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Butler) को उन्होंने चुना है. बटलर अपनी तेज़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उन्हें टी20 का शानदार खिलाड़ी बताते हुए वॉटसन ने कहा,

"वह टी20 का शानदार खिलाड़ी है, आईपीएल में उसने दिखाया था, उसे आउट करने में विरोधी बल्लेबाजों के पसीने निकल गए थे. उसे टी20 में आउट करना लगभग मुश्किल सा है, मेरी नजर में वह नंबर 4 पर है."

इसके बाद एक गेंदबाज़ को भी उन्होंने अपनी इस लिस्ट में चुना. पांचवें खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने टीम में पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी को अपना पसंदीदा टी20 गेंदबाज़ बताया है. अफरीदी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखने की बात करते हुए वॉटसन (Shane Watson) ने कहा,

"उनकी  विकेट लेने की क्षमता कुछ खास है, हमने उन्हें पिछले टी 20 वर्ल्ड कप में नई गेंद से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को आउट करते हुए देखा है, मुझे बहुत आश्चर्य होगा अगर वह आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में हावी नहीं होता है, गेंद के चारों ओर स्विंग और तेजी से, उछाल वाले विकेट पर वह विरोधी बल्लेबाजों के लिए काल बन जाएगा."

"मेरी उसके (Shaheen Shah Afridi) लिए छोटी सी चिंता यह है कि अगर वह शुरुआत में विकेट नहीं लेता है. तो वह फिर मैच में औसत गेंदबाजी करने लग जाता है. लेकिन मुझे यकीन है कि वह उस पर काम कर रहा है. अगर वह यहां हावी नहीं होता है तो मुझे आश्चर्य होगा."

babar azam david warner shane watson Suryakumar Yadav