Shane Watson Top-5 Batsman: मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कौन है इसकी बहस छिड़ी हुई है। कभी कोई फैब-4 में खिलाड़ियों में अपने पसंदीदा खिलाड़ी को जगह देकर उनकी महानता साबित करने कर तुला रहता है तो कोई बल्लेबाज की पारी या रिकॉर्ड उठाकर उसे तर्क संगत जामा पहनाने को देखता है।
फैंस के बीच इस बहस का कोई अंत नहीं है, लेकिन इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर शेन वॉटसन ने हाल ही में दुनिया के 5 शीर्ष बल्लेबाजो को चुना है। जिसमें उन्होंने सबसे आगे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सबसे ऊपर रखा है।
Shane Watson ने आईसीसी पॉडकास्ट के दौरान चुने टॉप-5 बल्लेबाज
शेन वॉटसन (Shane Watson) ने आईसीसी (ICC) के मासिक पॉडकास्ट के दौरान टेस्ट क्रिकेट में आज के समय के 'बिग फाइव' बल्लेबाजों की लिस्ट बनाई है। इस लिस्ट में उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को शामिल किया है। लेकिन शेन वॉटसन ने इन सबसे ऊंचा दर्जा विराट कोहली को दिया है। हालांकि विराट के बल्ले से पिछले 2 साल से शतकीय पार नहीं निकली है। इसके बावजूद शेन वॉटसन (Shane Watson) ने उन्हें सबसे ऊपर रखा है। इसके बारे में पूछे जाने पर शेन ने कहा,
"टेस्ट में मैं विराट कोहली का नाम लूंगा. वह सुपरह्यूमन हैं, वह जब खेलने के लिए जाते हैं तो उनकी उच्च तीव्रता होती है। वह बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करते हैं, उनके पास मैच पलटने की काबिलियत है। मैं हमेशा विराट कोहली को नंबर एक पर रखूंगा।"
Shane Watson के द्वारा चुनी गई बिग-5 बल्लेबाजों की लिस्ट
1. विराट कोहली
इंडियन क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को मॉडर्न डे लिजेंड कहा जाता है। खासकर टेस्ट क्रिकेट में उनके पैशन की दुनियाभर में मिसाल दी जाती है। विराट के टेस्ट करियर की बात करे तो उन्होंने अबतक अपने करियर में 101 टेस्ट की 171 पारियों में 49.95 की औसत से 8043 रन बनाए हैं, जिसमें 28 शतक शामिल है। इसके चलते कोहली को शेन वॉटसन (Shane Watson) ने अपनी लिस्ट में टॉप पर रखा है।
2. बाबर आजम
शेन वॉटसन (Shane Watson) ने दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को रखा है। बीते कुछ महीनों में बाबर ने क्रिकेट के फॉर्मेट में खूब रन बटोरे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 196 रनों की पारी पाकिस्तान के इतिहास की बेस्ट टेस्ट पारी मानी जा रही है। बाबर ने 40 टेस्ट की 71 पारियों में 45.98 के औसत से 2851 रन बनाए हैं
3. स्टीव स्मिथ
एक अलग स्टांस के साथ बल्लेबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टीव स्मिथ शेन वॉटसन (Shane Watson) की बिग फाइव की सूची में तीसरे नंबर हैं। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए स्टीव ने अपने देश के लिए यादगार परियां खेली है। खासकर सब कॉन्टीनेंट और स्पिन गेंदबाजी के विरुद्ध स्मिथ का बल्ला खूब बोलता है। उन्होंने 85 मैचों की 151 पारियों में 8010 रन बनाए हैं।
4. केन विलियमसन
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और विश्व क्रिकेट में अपने अंदाज के लिए जाने जाने वाले केन विलियमसन को शेन वॉटसन ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह दी है। बल्लेबाजी के अलावा केन को कप्तानी के लिए भी खूब सराहना मिलती है। उन्होंने अपनी कप्तानी में न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने 86 टेस्ट की 150 पारियों में 53.57 की औसत से 7272 रन बनाए हैं।
5. जो रूट
बिग-5 में सबसे नीचले स्थान पर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को रखा है। इसको लेकर वॉटसन का मानना है कि जो रूट अब पहले की तरह बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं आते हैं। हालंकी रूट ने 117 टेस्ट मैचों की 216 पारियों में 49.19 की औसत से 9889 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 25 शतक भी निकले हैं।