Shane Watson: भारत में खेला जा रहा विश्व कप 2023 (World Cup 2023) इस समय बेहद रोमांचित मोड़ से गुजर रहा है. सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और भारत क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं टॉप-4 के लिए दो ओर फाइनलिस्ट टीमें की तलाश जारी है, जिसके लिए 8 टीमों के बीच उठा पटक जारी है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच अहम मैच खेला जा रहा है. इस मैच को जीतने वाली टीम की राह सेमीफाइनल के लिए आसान हो जाएगी. वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन (Shane Watson) कमेंट्री कर रहे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड या भारत-न्यूजीलैंड को नहीं बल्कि इस टीम सेमीफाइनल में देखने की चाहत जाहिर की.
Shane Watson इस टीम को सेमीफाइनल में देखना चाहते हैं
विश्व कप 2023 का 13वां संस्करण बड़े उलटफेर के लिए जाना जाएगा. क्योंकि इस टूर्नामेंट में कई छोटी टीमों ने बड़ी-बड़ी टीमों के धूल चटाई है. जो कि विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. जब नीदरलैंड्स जैसी छोटी टीम ने सबसे मजबूत टीम साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर इतिहास रच दिया था.
वहीं अफगानिस्तान की टीम ने कई बार की विश्व विजेता पाकिस्तान और इंग्लैंड मात देकर सबको चौका दिया था. इसलिए शेन वॉटसन (Shane Watson) न्यूजीलैंड को नहीं बल्कि अफगानिस्तान को फेवरेट मान रहे हैं. शेन वॉटसन ने कमेंट्री के दौरान कहा,
"ज्यादातर लोगों की दूसरी पसंदीदा टीम न्यूजीलैंड रही है, लेकिन अफगानिस्तान अब उससे आगे निकल गया है, वे सभी की दूसरी पसंदीदा टीम हैं, जिनमें मैं भी शामिल हूं."
Shane Watson said, "most people's 2nd favourite has been New Zealand, but Afghanistan have surpassed that now. They're everyone's 2nd favourite team including myself". pic.twitter.com/NzMS8Woo22
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 7, 2023
अफगानिस्तान ने विश्व कप में सबको चौकाया
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अलग ही दुनिया में हैं. विश्व कप 2015 में एंट्री करने वाली यह टीम बड़ी बड़ी टीमों को धूल चटा रही है. अफगानिस्तान टीम के पास अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर भी नहीं है. उसके बावूजद इस टीम ने 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है. अफगानिस्तान की टीम ने विश्व कप में पाकिस्तान और इंग्लैंड इतिहास रच दिया. इसलिए शेन वॉटसन (Shane Watson) भी इस टीम को अपनी फेवरेट टीम मान रहे हैं.
यह भी पढ़े: स्टीव स्मिथ की भविष्यवाणी, भारत के साथ ये टीम खेलेगी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल! ऑस्ट्रेलिया का नहीं लिया नाम