शेन वॉटसन बनने जा रहे टीम इंडिया के नए हेड कोच, अचानक अपने इस फैसले से मचा दी सनसनी

Published - 29 Jun 2023, 11:50 AM

शेन वॉटसन बनने जा रहे टीम इंडिया के नए हेड कोच, अचानक अपने इस फैसले से मचा दी सनसनी

Shane Watson: आईपीएल 2023 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स को अगले सीजन के पहले एक बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रहे शेन वॉटसन ने दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच के पद से इस्तिफा दे दिया है. शेन वॉटसन (Shane Watson) से मॉर्डन डे ग्रेट का कोचिंग पद से इस्तीफा देना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए बड़ा झटका है और इसकी भरपाई इतनी आसानी से नहीं हो पाएगी.

दिल्ली कैपिटल्स ने की घोषणा

Shane Watson

शेन वॉटसन (Shane Watson) द्वारा दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ने की घोषणा टीम ने खुद अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से किया है. टीम ने शेन वॉटसन द्वारा दिए योगदान को सराहा है. साथ ही भविष्य में उनके किसी भी प्रोजेक्ट के लिए उन्हें शुभकामना भी दी है. शेन वॉटसन के साथ ही अजीत अगरकर भी दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग टीम से अलग हो गए हैं. बता दें कि अजीत अगरकर के भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता बनने की संभावना जताई जा रही है.

क्या टीम इंडिया से जुड़ने वाले हैं शेन वॉटसन?

Shane Watson

शेन वॉटसन (Shane Watson) द्वारा दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग टीम से इस्तीफा देने के बाद तमाम तरह के कयाल लगाए जा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को अगले कुछ महीनों में एशिया कप और विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेलने हैं इसलिए संभावना ये जताई जा रही है कि शेन वॉटसन को बीसीसीआई टीम इंडिया के कोचिंग टीम में शामिल कर सकती है और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. बता दें कि राहुल द्रविड़ के बतौर कोच प्रदर्शन से बीसीसीआई खुश नहीं है और उनकी जगह किसी दूसरे को हेड कोच बनाने की बात लंबे समय से चल रही है. भारतीय क्रिकेट को अच्छी तरह समझने वाले शेन वॉटसन राहुल द्रविड़ का विकल्प हो सकते हैं.

शेन वॉटसन का करियर

Shane Watson

शेन वॉटसन (Shane Watson) को क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है. 2002 से 2016 के बीच इस दिग्गज ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी 20 मैच खेले. टेस्ट में 3731 रन और 75 विकेट, वनडे में 5757 रन और 168 विकेट तथा टी 20 में 1462 रन और 48 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. इसके अलावा 145 IPL मैचों में 3874 रन बनाने के साथ साथ उन्होंने 92 विकेट झटके हैं. IPL में उनके नाम 4 शतक हैं.

ये भी पढ़ें- अब मुंबई इंडियंस के लिए खेलेगा ‘लिटिल धोनी’, माही की अंदाज में करता स्टंपिंग, लगाता लंबे-लंबे छक्के

Tagged:

shane watson Delhi Capitals
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.