वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के आगाज का काउंडाउन शुरू हो चुका है. महज 5 दिन बचे हैं और अब भारत में इस इवेंट को लेकर दुनियाभर के फैंस एक्साइटेड हैं. इस बीच क्रिकेट दिग्गज भी अपनी-अपनी भविष्यवाणी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. साल 2019 के बाद हो रहे इस इवेंट में कौन सी टीम ट्रॉफी अपने घर ले जाएगी, इसे लेकर भी अब तक कई पूर्व खिलाड़ियों में अपनी प्रिडिक्शन कर दी है. इसी कड़ी में अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन ने भी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) 4 टीमों को सेमीफाइनलिस्ट के लिए चुना है. कौन सी हैं वो टीमें और क्या है उनका कहना, आइये जानते हैं.
इस पूर्व दिग्गज ने 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों की कर दी भविष्यवाणी
5 अक्टूबर से विश्व कप का बिगुल बजने जा रहा है. सभी टीमे पूरी तैयारियों के साथ भारत पहुंच चुकी हैं. 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक वार्म-अम मैच खेला जाएगा. तैयारियों के लिहाज से सभी देशों की कोशिश होगी कि वो जीत के साथ इस इवेंट में अपनी दावेदारी पेश करें. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) असली अग्निपरीक्षा होगी. यहां कौन सी टीम कितना फेल पास होगी इस पर हर किसी की निगाहे टिकी होंगी.
लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉटसन ने सेमीफाइनलिस्ट के लिए अपनी 4 फेवरेट टीमों का ऐलान कर दिया है. जिसमें भारत उनकी पहली दगावेदार टीमों में से एक है. दूसरी उन्होंने हमवतन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल का दावेदार माना है. जबकि तीसरी इंग्लैंड और चौथी न्यूजीलैंड को माना है. ये उनकी चार फेवरेट टीमे हैं जिन्हें वो इस इवेंट के सेमीफाइनल में देख रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में भारत ने पाकिस्तान की बादशाहत छीन वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनी है. जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे और इंग्लैंड 5वें स्थान पर है. वहीं न्यूजीलैंड छठे नंबर पर है.
क्यों विश्व कप जीत के लिए भारत है पहली पसंद
हालांकि शेन वॉटसन की ये भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है. ये तो वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लीग मैचों के बाद पता चलेगा. लेकिन जिस फॉर्म में अभी ये चारों टीमे हैं उसे देखते हुए इन्हें विश्व कप जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. हालांकि भारत की बात करें तो साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी उसे सेमीफाइनल के दावेदारों में सबसे आगे देखा जा रहा था. लेकिन, ग्रुप स्टेज में ही हारकर भारत को निराश अपनी सरजमीं लौटना पड़ा था. लेकिन, इस बार करोड़ों भारतीय फैंस को टीम से काफी ज्यादा उम्मीदे हैं.
दरअसल टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट के जीत का सबसे बड़ा दावेदार इसलिए भी माना जा रहा है. क्योंकि हाल में संपन्न हुए एशिया कप 2023 में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इस पूरे इवेंट में रोहित शर्मा एंड कंपनी को सिर्फ 1 मैच में शर्मानाक हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में टीम इंडिया को 6 रनों से शिकस्त मिली थी. लेकिन फाइनल में श्रीलंका को जिस तरह से हराकर भारत ने जीत दर्ज की थी, वो पूरी दुनिया ने देखा. इसके बारे हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत ने 2-1 से वनडे सीरीज को अपने नाम किया. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार ट्रॉफी भारत में ही रहेगी.
इन दिग्गजों ने भी की भविष्यवाणी
शेन वॉटसन के अलावा और भी कई बड़े पूर्व क्रिकेटर इस वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी कर चुके हैं. जैक कैलिस ने भारत, दक्षिण अफ्रीका, इग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को चुना है. आरोन फिंच ने इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को अपना फेवरेट बताया है. सुनील गावस्कर ने भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को इसका सेमीफाइनल का दावेदार माना है.
इरफान पठान ने भारत, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को चुना है. वहीं श्रीलंका टीम के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेया को सेमीफाइनलिस्ट माना है. जबकि संजय मांजरेकर ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को चयन किया है. वहीं ऱॉबिन उथप्पा ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान को फेवरेट माना है.
यह भी पढ़ें: बाबर-इमाम ने पहनी भगवा शॉल, तो शाहीन अफरीदी ने कर दिया मना, हैदराबाद में पाकिस्तान टीम के स्वागत का VIDEO वायरल