Shane Watson: भारतीय टीम ने साल 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. इसके बाद एक बार भी टीम यह कारनामा दोहराने में कामयाब नहीं रही है. पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ़ खेला जायेगा. लेकिन, उससे पहले टीम के हालिया प्रदर्शन और खुद की फॉर्म को लेकर हिटमैन सवालों के घेरे में हैं. जहां कई भारतीय दिग्गज वर्ल्ड कप 2022 में टीम की जीत पर सवालिया निशान उठा चुके हैं वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वाटसन ने रोहित शर्मा का पक्ष लेते हुए उनकी जमकर तारीफ की है.
वो दुनिया के बेहतरीन कप्तान हैं - Shane Watson
एशिया कप में हार के बाद से ही रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने शुरू हो गये थे. कुछ दिग्गजों के अनुसार टी20 फॉर्मेट में रोहित की जगह किसी युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाये जाने तक की बात होने लगी है. ऐसे में शेन वाटसन (Shane Watson) ने रोहित शर्मा को सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की है. उनके अनुसार वो किसी भी स्थिति में टीम को संभाल सकते हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,
"इंडिया के पास वर्ल्ड क्लास कप्तान है. रोहित काफी अनुभवी कप्तान हैं. मुंबई इंडियन्स के लिए वो लम्बे समय से कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने टीम को कई बार विजेता बनाया है. रोहित कप्तानी करना जानते हैं और एक कप्तान के तौर पर टीम के लिए मजबूत कड़ी साबित होंगे."
ऑस्ट्रेलिया पिच उनके लिए अनुकूल
शेन वाटसन (Shane Watson) के अनुसार रोहित शर्मा सिर्फ कप्तान के तौर पर ही नहीं बल्कि टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर भी एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित होंगे. उन्होंने माना की रोहित अपने दिन पर किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते है. इसे लेकर दिग्गज ने कहा,
"रोहित एक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर भी काफी असरदार साबित होंगे. वो ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन को काफी अच्छी तरह जानते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में काफी क्रिकेट खेली है. पिच का उछाल और गति उनकी बल्लेबाज़ी के लिए पूरी तरह अनुकूल है."
डेथ बॉलिंग के लिए दी बड़ी सलाह
शेन वाटसन (Shane Watson) की माने तो उनको भारत की बल्लेबाज़ी के बजाय बल्कि गेंदबाज़ी को लेकर थोड़ा चिंता होती है. भारत के पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ हैं. चहल और अक्षर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन मैच में आखरी ओवरों में यानि डेथ बॉलिंग को लेकर वो थोड़े चिंतित है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उन्होंने कहा,
"मेरी सबसे बड़ी चिंता भारत की डेथ ओवर में गेंदबाज़ी है. भारत की रक्षात्मक गेंदबाज़ी डेथ ओवर में अभी भी सफल नज़र नहीं आती है. अर्शदीप इंडिया के लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं. आईपीएल में उन्होंने करके भी दिखाया है पर ऑस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन देखना अभी बाकी है. लेकिन मुझे कप्तान रोहित पर काफी भरोसा है. वो टीम को हर मुश्किल से निकाल कर जीत की तरफ ही लेकर जायेंगे."