Shane Watson ने नो बॉल हंगामे को लेकर अपनी ही टीम पर निकाला गुस्सा, मैक्सवेल ने भी DC को लगाई फटकार

Published - 23 Apr 2022, 08:10 AM

Shane Watson and maxwell on DC no ball controversy

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत की हरकत चर्चाओं में है और अब शेन वाटसन (Shane Watson) ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राजस्थान रॉयल्स और डीसी के बीच खेले गए इस मुकाबले में जो कुछ भी हुआ वो आमनवीय था. इस तरह की घटना जेंटलमैन खेल को ठेस पहुंचाती है और ऐसा ही कुछ 34वें आईपीएल मैच में ऋषभ पंत ने किया. जिसे लेकर कई पूर्व दिग्गजों ने नाराजगी जताई है. अब दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) ने भी माना है कि ये सही नहीं था. इस बारे में उन्होंने अपना बयान भी दिया है. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पंत और प्रवीण आमरे की हरकत पर Shane Watson की प्रतिक्रिया

 DC no ball controversy

दरअसल राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय की गेंद को लेकर ये सारा हंगामा हुआ. दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर 6 गेंदों पर 36 रन चाहिए थे. रोवमन पॉवेल ने पहली तीन गेंद पर तीन छक्के जड़कर अपनी टीम के जीत की उम्मीद को जिंदा कर दिया था. लेकिन, तीसरी गेंद फुलटॉस थी और दिल्ली कैपिटल्स के सभी प्लेयर्स का मानना था कि ये नो बॉल है.

हालांकि अंपायर ने उसे नो बॉल देने से साफ मना कर दिया. इस फैसले के बाद ऋषभ पंत गुस्से से आग बबूला हो उठे और उन्होंने अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने का इशारा किया. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे भी मैदान के अंदर अंपायर से बात करने पहुंच गए. जिसे लेकर अब चौतरफा दिल्ली कैपिटल्स की जमकर आलोचना हो रही है. शेन वाटसन (Shane Watson) ने भी अपनी टीम की हरकत को अमानवीय करार दिया है.

दिल्ली कैपिटल्स ने जो किया वो गलता था- शेन वॉटसन

 Shane Watson on no ball controversy

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के इस बर्ताव को लेकर टीम के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) ने खुद कहा है कि दिल्ली की टीम ने जो कुछ किया वो गलत था. इस बारे में बात करते उन्होंने कहा,

"आखिरी ओवर में जो कुछ भी हुआ वो काफी निराशाजनक था. दिल्ली कैपिटल्स इसका समर्थन नहीं करती है. चाहे ये सही हो या गलत हो हमें इसे मानना पड़ेगा. अगर कोई मैदान के अंदर जाता है तो ये सही नहीं है."

मैक्सवेल ने भी नो बॉल हंगामे पर दिया बयान

Glenn Maxwell on no ball controversy

हंगामा इस बात को लेकर भी किया जा रहा था कि इस फुलटॉस गेंद को चेक किया जाना चाहिए थे. आखिरी ओवर में इसी बात को लेकर डीसी के कोच प्रवीण आमने मैदानी अंपायर से बात करने के लिए लाइव मैच में मैदान पर पहुंच गए थे. बार-बार उनसे नो बॉल चेक करने की अपील की जा रही थी. लेकिन, अंपायरों ने ऐसा करने से मना कर दिया. इस मसले पर ग्लेन मैक्सवेल ने बात करते हुए कहा,

"अंपायर फ्रंट-फुट का नो बॉल हर बार चेक करते हैं. लेकिन, फुलटॉस वाले नो बॉल को चेक नहीं करते हैं. क्या इसका कोई तुक बनता है?"

मैक्सी और शेन वाटसन (Shane Watson) ही नहीं कई दिग्गजों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और पंत के इस रवैये को गलत करार दिया है.

Tagged:

IPL 2022 DC vs RR shane watson