शेन वॉटसन ने धोनी, विराट और रोहित की कप्तानी को लेकर कही बड़ी बात, कोहली को कहा "सुपरह्यूमन"

author-image
Rahil Sayed
New Update
MS Dhoni-Rohit Sharma-Virat Kohli

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने क्रिकेट जगत में अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से खूब नाम कमाया है. वह अक्सर ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाज़ी समेत गेंदबाज़ी में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देते थे. साथ ही इनको आईपीएल का भी अच्छा अनुभव है. वॉटसन आईपीएल में राजस्थान, चेन्नई और बैंगलोर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और चेन्नई में एमएस धोनी और बैंगलोर में विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुके हैं. ऐसे में अब शेन वॉटसन (Shane Watson) ने धोनी, विराट और रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बहुत बड़ी बात कही है.

Shane Watson ने धोनी, विराट और रोहित की कप्तानी को लेकर दी प्रतिक्रिया

MS Dhoni-Virat Kohli-Rohit Sharma

शेन वॉटसन (Shane Watson) ने भारतीय टीम के इन तीनों कप्तानों के संदर्भ में बात करते हुए कहा है कि, विराट कोहली एक सुपरह्यूमन हैं, एमएस धोनी बहुत ही कूल कप्तान हैं जबकि रोहित शर्मा एक नेचुरल लीडर हैं. आईसीसी रिव्यू पर शेन वॉटसन ने विराट कोहली के लिए कहा,

"एक लीडर के रूप में विराट ने अविश्वसनीय चीजें की हैं, जिस तरह से वह खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में सक्षम रहे हैं, ऐसे में उन्हें खुद से इतनी बड़ी उम्मीदें हैं और वह अपने हर खेल में इसे बखूबी लेकर भी आते हैं। मेरे लिए, विराट सुपरह्यूमन हैं, वह जानते हैं कि अपने आसपास के खिलाड़ियों को कैसे पुश करना है. विराट एक अच्छे इंसान है, वह मैदान के बाहर एक वेल-बैलेंस्ड करेक्टर हैं, उनके पास जो ज्ञान है वह आकर्षक है. आरसीबी में विराट के साथ काम करना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा है."

कूल रहते हैं धोनी

वहीं एमएस धोनी के बारे में शेन वॉटसन (Shane Watson) ने कहा,

"एमएस धोनी इतने कूल रहते हैं कि ऐसा लगता है उनके नसों में बर्फ दौड़ती हो, उनके पास टीम के माहौल से दबाव को दूर करने की उनकी क्षमता है, उन्हें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा है, वह सुनिश्चित करते हैं कि सभी को अपनी क्षमताओं पर विश्वास हो। वह जानते हैं कि उनके लिए और उनके आसपास के लोगों के लिए क्या काम करते हैं. वह मैदान पर अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा करते हैं, उन्हें भरोसा है कि खिलाड़ी अपना शोध करेंगे और मैदान पर जो जरूरी होगा वह करेंगे."

इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा के लिए कहा,

"वह बहुत ही नेचुरल और सहज लीडर हैं. मैंने उन्हें मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करते हुए देखा है और कुछ भी उन्हें विचलित नहीं कर पाता है. वह अपने काम के लिए अविश्वसनीय रूप से अच्छी तरह से जाते हैं, उनके पास अग्रणी टीमों का भी अनुभव है. उच्च दबाव वाली परिस्थितियों में मुंबई जैसी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करना, आईपीएल में हमेशा मुंबई से काफी उम्मीदें होती हैं."

शेन वॉटसन का क्रिकेट करियर

Shane Watson

शेन वॉटसन (Shane Watson) का करियर बहुत ही ज़बरदस्त रहा है. उन्होंने टीम के लिए हमेशा अच्छा करने की कोशिश की है. वहीं शेन ने ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रिप्रेजेंट किया है. इसके अलावा अगर उनके आंकड़ों की बात करें तो, वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट में तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 307 मुकाबले खेले हैं. जिसमें इन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 67 अर्धशतक और 14 शतक की मदद से 10,950 रन बनाए हैं.

वहीं अगर गेंदबाज़ी की बात करें तो स्टार ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में गेंदबाज़ी करते हुए कुल 291 विकेट चटकाए हैं. वॉटसन के ये आंकड़े अविश्वसनीय हैं. वे अपने समय के एक बहुत ही काबिल ऑलराउंडर थे. साथ ही वॉटसन को आईपीएल का भी अच्छा अनुभव है, उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए 145 मुकाबले खेले हैं.

Virat Kohli MS Dhoni Rohit Sharma shane watson