Shane Watson: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है. 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप भारत को पाकिस्तान के हाथों करारी हार देखने को मिली थी. ऐसे में भारतीय टीम अपनी हार का बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वाटसन (Shane Watson) ने अपने एक बयान में खुलासा किया है की कौन सा खिलाड़ी इस बार भारत को खिताबी जीत दिलवाएगा.
अकेले टी20 वर्ल्ड कप दिला सकते है पांड्या - Shane Watson
टीम इंडिया साल 2007 साल के बाद एक बार भी टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाई है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान शेन वाटसन (Shane Watson) ने भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या को अकेले दम पर वर्ल्ड कप में जीत दिलवाने का बड़ा दावेदार बताया है. उन्होंने माना की पांड्या इस समय अपने करियर की सबसे शानदार फॉर्म में है. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा,
“हार्दिक पांड्या एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं. वह जिस तरह से 140 से ऊपर की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं वह शानदार है. उनके पास विकेट लेने और रन को डिफेंड करने का जबरदस्त हुनर है. उनकी बल्लेबाजी हर सीमा से परे है. वह सिर्फ एक फिनिशर नहीं हैं, वह पावर हिटर भी हैं. उनके पास हर तरह के हुनर हैं. हमने उन्हें पिछले आईपीएल में देखा था. वह अकेले अपने दम पर वर्ल्ड कप जिता सकते हैं. वह सच में एक मैच विनर हैं.”
पिछले साल उनकी कमी खली थी
जैसा की हम पहले ही बता चुके है भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा. शेन वाटसन (Shane Watson) के मुताबिक पिछले साल भारत और पाक के बीच मुकाबले में हार्दिक पांड्या मौजूद नहीं थे वो चोट के चलते वो अपना पूरा योगदान नहीं दे पा रहे थे और टीम इंडिया को इस चीज की कमी काफी खली थी.
लेकिन ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में हालात बदले हुए हैं. वह फिट हैं और जबरदस्त फॉर्म में हैं. साथ ही उनके अनुसार भारत के पास दूसरी बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का भी बड़ा मौका है. वेस्टइंडीज इस फॉर्मेट में दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली दुनिया की एकमात्र टीम है जिसने 2012 और 2016 में खिताब जीता था ऐसे में भारत भी ये कारनामा दोहरा सकती है.
T20 World Cup 2022 में भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर.