'फाफ एक बहुत अच्छा लीडर है...' Faf Du Plessis की कप्तानी के मुरीद हुए शेन वॉटसन, जमकर की तारीफ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2022

Faf Du Plessis: विराट कोहली के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम की कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में थमाई गई। आईपीएल 2022 में उन्होंने अगुवाई में टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार नजर आ रहा है। टीम सीजन के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में पहुँच गई है। वहीं अब दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉट्सन ने ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट पर कहा कि डुप्लेसी को बैंगलोर का कप्तान बनाने का फैसला अच्छा था। आइए जानते हैं कि फाफ कि कप्तानी के बारे में वॉटसन का और क्या कहना है...

Faf Du Plessis की कप्तानी को लेकर वॉटसन ने दिया बड़ा बयान

Faf Du Plessis

सहायक कोच शेन वॉट्सन ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट पर कहा फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कप्तान बनाने का फैसला अच्छा था। साथ ही वॉटसन ने स्वीकार किया कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही आरसीबी उनके पसंदीदा में से एक थी। उन्होने आरसीबी की नीलामी प्लानिंग को शानदार बताया है। शेन वॉट्सन ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट पर कहा,

''इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही, आरसीबी मेरे पसंदीदा में से एक थी। क्योंकि उन्होंने नीलामी में कितना अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम को एक साथ रखने में संतुलित थी। फाफ डु प्लेसिस, यह उनके लिए एक बड़ी खरीद थी। क्योंकि यह जानते हुए कि विराट पद छोड़ने जा रहे हैं, फाफ शायद उन कुछ खिलाड़ियों में से एक थे जो मुझे लगता है कि यह जानने के लिए एक शानदार काम करने जा रहे थे कि विराट से सर्वश्रेष्ठ कैसे निकाला जाए और किस तरह से पता लगाया जाए फ्रैंचाइजी को सही दिशा में ले जाना।"

"फाफ को शामिल करना और नेतृत्व कराना रणनीतिक रूप से एक शानदार निर्णय था। वह एक महान व्यक्ति और एक बहुत अच्छा लीडर है। बहुत दयालु, देखभाल करने वाला और सहानुभूति रखने वाला व्यक्ति। वह हमेशा कोहली, मैक्सवेल और हेजलवुड के साथ मिलकर एक अच्छा काम करने वाला था।" 

Faf Du Plessis की कप्तानी में ऐसा रहा है बैंगलोर का प्रदर्शन

Faf Du Plessis post match presentaion today

अगर फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रदर्शन की बात करें तो, टीम सीजन की शुरुआत से ही संतुलित नजर आई है। बैंगलोर ने लीग स्टेज में खेले गए 14 मुकाबलों में से आठ मैच जीते और बाकी के छह हारे। इसके अलावा एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रनों से मात देकर टीम ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जगह पक्की कर ली। अब बैंगलोर को शुक्रवार यानि 27 मई को दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना करना है।

Virat Kohli shane watson faf du plesis IPL 2022