IPL 2022: धोनी से पंत की तुलना पर बोले शेन वॉटसन, दोनों की प्रतिभा के आधार पर बताए अंतर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022- Shane Watson Said When Asked To Compare MS Dhoni And Rishabh Pant

आईपीएल 2022 के आगाज का काउंडाउन शुरू हो चुका है और उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन (Shane Watson) ने एमएस धोनी से ऋषभ पंत की तुलना पर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर पंत की प्रतिभा के बारे में खुलकर तारीफ भी की है. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा है इसके बारे में तो आपको बताएंगे ही साथ ही ये भी बता देते हैं इस साल पहली बार शेन वॉटसन (Shane Watson) कोच की भूमिका नजर आएंगे. इसके लिए वो दिल्ली कैपिटल्स के जुड़ भी गए हैं.

धोनी से पंत की तुलना पर बोले वाट्सन

 Shane Watson on MS Dhoni And Rishabh Pant

इस साल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर दिल्ली कैपिटल्स के लिए सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे. इससे पहले वो एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई सालों तक आईपीएल टूर्नामेंट खेले हैं. साथ उन्होंने पंत को काफी करीब से देखा है. ऐसे में उनके लिए धोनी और पंत की प्रतिभाओं पर प्रतिक्रिया देना आसान है. लेकिन, अक्सर इन दोनों की एक-दूसरे से तुलना करने वाले बयान पर भी कंगारू क्रिकेटर ने अपनी बात रखी है.

दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच बने शेन वॉट्सन (Shane Watson) का मानना है कि ऋषभ पंत ने अभी तक अपने क्रिकेट करियर में कई असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं और दो बार के विश्व कप विजेता रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के बाद उन्हें अपने टैलेंट को निखारने में और ज्यादा मदद मिलेगी. पिछले साल ही अय्यर की इंजरी के बाद ऋषभ पंत को कैप्टेंसी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वहीं पोंटिंग इस फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच हैं.

पोंटिंग के मार्गदर्शन में पंत और निखरेंगे- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

 Shane Watson Said Rishabh Pant learn Under Ricky Ponting Coaching

हाल ही में इस बारे में बात करते हुए शेन वॉटसन (Shane Watson) ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

"अपने क्रिकेट करियर की शैशवास्था में ऋषभ पंत ने लाजवाब प्रदर्शन किया है और कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है. मुझे ऐसा लगता है मानो वह का लंबे वक्त से क्रिकेट खेल रहा है. वह अपने अनुभव से और निखरेगा और समय के साथ और भी बेहतर होता जाएगा."

वॉटसन ने आगे पंत की कप्तानी पर जोर देते हुए कहा,

"ऋषभ पंत को कप्तानी का मौका मिलना और रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में खेलना जो सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक रहे हैं. रिकी में टीम का नेतृत्व करने की अविश्वसनीय काबिलियत है. उन्हें खिलाड़ियों से किस तरह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना है इसके बारे में काफी अच्छे से जानते हैं."

पंत की धोनी से तुलना करना कहां तक सही- वॉट्सन

MS Dhoni And Rishabh Pant

अंत में शेन वॉटसन (Shane Watson) ने समय-समय पर धोनी और पंत की होती रही तुलना पर भी अपनी राय रखी और इससे साफ इनकार कर दिया. उनका मानना है कि ये दोनों ही अलग अलग शख्स और क्रिकेटर हैं. उस बारे में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आयोजित कराई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ने कहा,

"मीडिया और लोग तुलना करते हैं. लेकिन, हर व्यक्ति की अपनी अलग प्रतिभा और काबिलियत होती है. ऋषभ और धोनी दोनों अलग तरह की शख्सियत हैं और दोनों के कौशल का जवाब नहीं है. ऋषभ भी शांतचित्त हैं और एम एस धोनी भी. मीडिया और लोग भले ही तुलना करते रहे लेकिन, ऋषभ को अपना मुकाम बनाना होगा."

shane watson rishabh pant Ricky Ponting