Shane Watson: एशिया कप 2022 के शुरू होने में अब 48 घंटे से भी कम का समय रह गया है. जिसके लिए फैंस काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. खासकर 28 अगस्त रविवार को इस एशियाई महाकुंभ का सबसे बड़ा मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं इस बड़े मैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने बड़ी भविष्यवाणी की है.
Shane Watson ने की बड़ी भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोलटेज मैच को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि जो भी टीम भारत-पाक के मैच की विनर रहेगी, वह इस बार एशिया कप भी जीतेगी. वॉटसन ने कहा,
"पहला मैच बहुत खास होने जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान को अब पूरा विश्वास है कि वे इस भारतीय टीम को हरा सकते हैं. मुजगे लगता है, वास्तव में, जो कोई भी इस मैच को जीतेगा, वह आगे बढ़ेगा और एशिया कप जीतेगा."
बता दें कि पिछले वर्ष भारत-पाक की मुलाकात आईसीसी T20 विश्वकप में हुई थी, जिसमें पाकिस्तान ने पहली बार भारत को विश्वकप के इतिहास में मात दी थी और पूरे 10 विकेट से हराया था.
"भारत एशिया कप में एक मज़बूत टीम के रूप में उतरेगा"
स्टार ऑलराउंडर रहे शेन वॉटसन ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया है कि भारतीय टीम एशिया कप में एक मज़बूत टीम के रूप में उतरेगी. शेन ने कहा,
"भारत एशिया कप में एक मज़बूत टीम के रूप में उतरेगा. वे इतने मज़बूत हैं और परिस्थितियों के आधार पर वे अनुकूल हो सकते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि भारत एशिया कप जीतेगा."
वहीं पाकिस्तान की जीतने की संभावना को लेकर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर (Shane Watson) ने कहा,
"मुझे लगता है कि पाकिस्तान भी भारत से जीत सकता है, क्योंकि लंबे समय के बाद भारतीय टीम के खिलाफ पहली बार जीत हासिल करने का आत्मविश्वास उन्हें मिला है."