IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने का मन बना लिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) आईपीएल 2022 के लिए बतौर असिस्टेंट कोच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के साथ जुड़ सकते हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, शेन वॉटसन (Shane Watson) के लिए दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने सिफारिश की थी. और अब उनके टीम के साथ जुड़ने को लेकर केवल औपचारिकताएं बाकी रह गई हैं.
शेन वॉटसन को मिली अहम जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ आलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) अभी तक के आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक रहे हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने साल 2020 का सीजन खत्म होने के बाद आईपीएल से संन्यास ले लिया.
शेन वॉटसन ने अभी तक आईपीएल में 3 टीमों के लिए प्रतिनिधित्व किया जिसमें राजस्थान रॉयल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स शामिल हैं. जिसमे उन्होंने 2008 में राजस्थान के साथ और 2018 में चेन्नई के साथ ट्राफी पर कब्जा किया था. वाटसन दिल्ली कैपिटल्स में मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) की जगह लेंगे.
अजीत अगरकर भी जुड़ेंगे टीम के साथ
वाटसन (Shane Watson) के अलावा दिल्ली फ्रेंचाईजी ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को भी असिस्टेंट कोच के तौर पर टीम के साथ जोड़ने का निर्णय लिया है. अगरकर आईपीएल के अपने आखिरी सीजन में दिल्ली का ही हिस्सा थे. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 42 मैच खेले हैं.
हालाँकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इससे पहले टीम ने प्रवीन आमरे (Praveen Amre) को भी बतौर असिस्टेंट कोच अपने साथ जोड़ा है. फ्रेंचाईजी ने अपने पिछले सीजन के असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ और अजय रात्रा (Ajay Ratra) के साथ अनुबंध नहीं बढ़ाया.
पहली ट्राफी जीतने पर रहेगी नजर
दिल्ली कैपिटल्स अभी तक एकबार भी आईपीएल ट्राफी नहीं जीत पायी है. ऐसे में इसबार उनकी नजर ट्राफी के सूखे को समाप्त करने के ऊपर रहेगी. पिछले तीन सीजन दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन शानदार रहा है और लगातार तीन सीजन टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई है.
दिल्ली ने आईपीएल ऑक्शन से पहले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant), अक्षर पटेल और एनरिच नोर्त्जे के रूप में अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था. वही नीलामी के दौरान उन्होंने, डेविड वार्नर (David Warner), मिचेल मार्श और रोवमन पोवेल जैसे शानदार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने में सफल रहा.