"मैं सभी से क्षमा मांगता हूं...", RCB vs RR एलिमिनेटर मुकाबले से पहले RCB के इस दिग्गज ने किया हैरान, फैंस से सरेआम मांगी माफी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
shane-watson-apologizes-to-rcb-fans-for-his-poor-performance-in-ipl-2016

RCB: आईपीएल 2024 में फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में आरसीबी ने प्लेऑफ में अपनी जगह को सुनिश्चित किया. आरसीबी ने सीएसके को 27 रनों से हराया और प्लेऑफ में दाखिल होने वाली चौथी टीम बनी. 22 मई को एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी का सामना राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाला है. इस मुकाबले से पहले आरसीबी के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने फैंस से माफी मांगी है. उन्होंने आईपीएल 2016 फाइनल को याद करते हुए भावुक बयान दिया है.

RCB के इस दिग्गज ने मांगी माफी

  • आईपीएल 2024 में आरसीबी के फैंस को खासा उम्मीदे हैं. टीम ने आईपीएल 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था.
  • हालांकि एसआरएच के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अब 8 साल बाद 2016 में आरसीबी का हिस्सा रहे शेन वॉटसन का दर्द छलका है.
  • उन्होंने फाइनल मुकाबले को याद करते हुए भावुक बयान दिया और साथ ही आरसीबी फैंस से माफी मांगी है.

मैं माफी मांगता हूं- Shane Watson

  • शेन वाटसन ने आईपीएल 2016 फाइनल मुकाबले को याद करते हुए कहा
  • "आज रात यहां सभी आरसीबी प्रशंसकों से मुझे माफी मांगने की जरूरत है. मुझे आरसीबी प्रशंसकों से माफी मांगने की जरूरत इसलिए है क्योंकि चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2016 का आईपीएल फाइनल था.
  • मैं भी तैयार था. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन जब फाइनल में गेंदबाजी की बात आती है तो मेरा प्रदर्शन सबसे खराब रहा और संभवत: आरसीबी को टाटा आईपीएल जीतने का मौका मिला.''
  • शेन वाटसन ने फाइनल मुकाबले में खराब प्रदर्शन किया था. वे बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी में भी प्रभावित नहीं कर सके. आरसीबी की ओर से उन्होंने सबसे अधिक रन लुटाए.
  • उन्होंने 4 ओवर में 61 रन खर्च कर कोई भी विकेट हासिल नहीं किया था. इसके अलावा बल्लेबाज़ी में उन्होंने 9 गेंद में 11 रन बनाए थे. हालांकि अब शेन वॉटसन को अपने खराब प्रदर्शन पर पछतावा हो रहा है, जिसके लिए उन्होंने आरसीबी प्रशंसको से माफी मांग ली है.

8 रनों से पीछे रह गई थी आरसीबी

  • फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एसआरएच ने 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर ने बनाए. उन्होंने 38 गेंद में 69 रनों की पारी खेली थी.
  • वहीं आरसीबी की ओर से सलामी बल्लेबाज़ क्रीस गेल ने 38 गेंद में 76 रन और विराट कोहली की 35 गेंद में 54 रनों की खेली गई पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी. 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरीसबी इस मैच में 8 रनों से पीछे रह गई.

ये भी पढ़ें: “चेन्नई में देख लेंगे…”, KKR से हारकर भी नहीं टूटा पैट कमिंस का घमंड, एलिमिनेटर से पहले RR-RCB को दी चेतावनी

RCB shane watson RCB vs SRH IPL 2016 Final