ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन (Shane Watson) आरोन फिंच की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. आरोन फिंच पिछले कुछ सालों से खराब फॉर्मे से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. पाकिस्तान में उन्होंने अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिया थे. लेकिन, फिर उन्होंने आईपीएल में फ्लॉप शो दिखाया है. जबकि आरोन फिंच टी-20 फॉर्मेट के स्पेलिस्ट माना जाता है. उसके बावजूद वह IPL में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए.
Shane Watson ने आरोन फिंच की कप्तानी पर कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज आरोन फिंच खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इस साल टी-20 विश्व कप 2022 भी खेला जाना है. ऐसे में आरोन फिंच की खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलियाई टीम की चिंता बढ़ा सकती है. वहीं उनकी खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन (Shane Watson) पर बड़ा रिएक्शन दिया है. उन्होंने 'ग्रेड क्रिकेटर' पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि,
'आईपीएल में जो हमने देखा, उससे साफ पता चलता है कि वह अपने फॉर्म के करीब भी हैं. उन्होंने अपनी तकनीक और माइंडसेट के साथ जो भी किया हो लेकिन वह अपने सर्वश्रेष्ठ से बहुत दूर हैं. अगर उनका यही फॉर्म जारी रहता है तो सिर्फ कप्तानी की वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए. उन्हें उसी तरह से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए, जैसे आईपीएल में कोलकाता ने दिखाया है'
ये खिलाड़ी बन सकता है फिंच की जगह अगला कप्तान
आरोन फिंच एक शानदार बल्लेबाज है. लेकिन, उनकी खराब फॉर्म के चलते लोग उनपर निशाना साध रहे हैं. अगर आरोन फिंच के हाथों से कप्तानी छीनी जाती है. डेविट वॉर्नर को अगला कप्तान बनाया जा सकता है क्योंकि वह टी-20 फॉर्मेट में कमाल के बल्लेबाजी करते हैं. वह आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं. वहीं डेविड वार्नर को कप्तानी दिए जाने पर पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन (Shane Watson) ने कहा कि,
'भले ही सैंड पेपरगेट प्रकरण के कारण लगे प्रतिबंध की वजह से वॉर्नर टीम का नेतृत्व नहीं कर सकते, लेकिन इसका पुनर्मूल्यांकन किया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि उन्हें उनके किए की सजा कई रूप में मिल चुकी है. उस घटना के चार साल बाद देखा जाना चाहिए कि एक इंसान व क्रिकेटर के रूप में उनमें कितने बदलाव हुए हैं और अगर सब कुछ सही हुआ तो सजा में परिवर्तन भी होना चाहिए. वैसे वॉटसन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के संघ के अध्यक्ष भी हैं.'