ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व महान गेंदबाजो में शुमार शेन वॉर्न (Shane Warne) का निधन पिछले साल दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। इस दिगग्ज खिलाड़ी ने अपनी क्रिकेट करियर में कई सफलताए या कहे ऊंचाईयां हासिल की है। जिसे किसी के लिए पा पाना मुश्किल होगा। उन्होंने दुनियाभर की लीग में खेलने के अलावा कमेंट्री भी की है।
जिसकी वजह से उनके पास 171 करोड़ रूपये की कुल संपत्ति जमा हो गई है। ऐसे में सवाल अब ये उठता है कि उनके मरने के बाद उनकी यह संपत्ति किसके नाम होने वाली है। इस पर सवाल खड़े हो गए। सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक उनकी सारी जमा पूंजी उनकी पूर्व पत्नी या गर्लफ्रेंड को नहीं बल्कि इन लोगो को मिलने वाली है।
Shane Warne की संपत्ति के ये तीन होंगे मालिक
शेन वॉर्न (Shane Warne) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान के साथ-साथ इस टीम की रीढ़ की हड्डी भी माने जाते है। उनके नाम विश्व की सबसे अच्ची यानी मैजिकल बॉल फेंकने का दर्जा उनके नाम है। उन्हें क्रिकेट के अलावा गोल्फ खेलने का बहुत शौक था। लेकिन, इस बीच वॉर्न अब हमारे बीच नहीं रहे है। यह खबर खेल प्रेमियों और उनके चाहने वालो को अभई तक हजम नहीं हो रही है।
हालांकि, इन्हीं सब के बीच उनकी कुल संपत्ति का वारिस कौन होगा। इस पर सवाल खड़ा हो गया। विक्टोरिया सुप्रीम कोर्ट ने उनकी पुंजी का हकदार उनकी पूर्व पत्नी और प्रेमिका को नहीं माना है। बल्कि यह सारा पैसा उनके तीन बच्चो जैक्सन, ब्रूक और समर में होगा। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक इन तीनों में 31-31 प्रतिशत का हिस्सा बंटेगा इसके अलावा वॉर्न की संपत्ति का दो प्रतिशत हिस्सा उनके भाई के परिवार में भी जाएगा।
लग्जरी गाड़ी के शौकीन थे Shane Warne
इन सब के अलावा वॉर्न (Shane Warne) के पास यामाहा बाईक, बीएमडबल्यू और मर्सिडीज जैक्सन भी है। उनकी कुल संपत्ति में 39 करोड़ रिलय एस्टेट की कीमत है। उनका विक्टोरिया में मकान भी है जिसकी कीमत 39 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वहीं उनके ऑस्ट्रेलियन बैंक के खाते में 5 मिलियन डॉलर हैं. एचएसबीसी में वॉर्न के खाते में 500,000 डॉलर हैं जबकि 24 करोड़ से ज्यादा के शेयरों हैं। वॉर्न की 295,000 की लाइबिलिटिसी भी हैं।
Shane Warne का करियर रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वॉर्न (Shane Warne) अपने करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 145 मैचो की 273 पारियों में 708 विकेट चटकाए है। इसके अलावा उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 194 मैचो की 191 पारियो में 293 विकेट लिए है। इसके अलावा उन्होंन 55 आईपीएल मैचो में 57 विकेट लिए है। उनकी कप्तान में 2008 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने खिताब जीता था।