इंग्लैंड के हेड कोच की कुर्सी पर है शेन वॉर्न की नजर, सामने आई बड़ी खबर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Chris Silverwood

Chris Silverwood: जनवरी में इंग्लैंड को एशेज़ सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच Chris Silverwood को अपनी हेड कोच की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। उसके बाद से इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने हेड कोच की तलाश में है। इंग्लैंड के हेड कोच बनने की लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम शामिल हुए हैं। अब वहीं एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी इस होड़ में शामिल हो गया है।

शेन वॉर्न की नजर हेड कोच की कुर्सी पर

Chris Silverwood

इंग्लैंड के हेड कोच बनने की होड़ में बहुत से दिग्गजों का नाम शामिल है, वहीं अब एक और नाम ऑस्ट्रेलियाई पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का नाम भी इस होड़ में शामिल हो गया है। इंग्लैंड के मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच Chris Silverwood के अपने पद से इस्तीफा दे देने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम में हेड कोच की कुर्सी खाली है। साल की शुरुआत में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज़ सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था।

जिसके जवाब में हेड कोच Chris Silverwood को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। तभी से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम के नए हेड कोच की तलाश में हैं। और अब खबरे आ रही हैं कि ऑस्ट्रेलियाई पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सहने शेन वॉर्न इस पद के लिए आगे आ सकते हैं। मौजूदा समय में इंग्लैंड क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। इस दौरे के लिए पूर्व क्रिकेटर पॉल कॉलिंगवुड को टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड नए हेड कोच की खोज में हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच के खाली पद को लेकर शेन वॉर्न ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो इंग्लैंड टीम को कोचिंग देना चाहेंगे। शेन वॉर्न आने वाले द हंड्रेड टूर्नामेंट में लंदन स्प्रिट्स की पुरुषों की टीम को कोचिंग देते दिखेंगे।

Chris Silverwood ने दिया इस्तीफा

Chris Silverwood

एशेज़ सीरीज में कंगारू क्रिकेट टीम के हाथों शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच Chris Silverwood ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने भी पद छोड़ दिया था। Chris Silverwood ने बताया,

“पिछले दो साल काफी चुनौतीपूर्ण थे। मैंने टीम के साथ अपने समय का पूरा आनंद लिया। मैं अच्छी यादों के साथ जा रहा हूं। अब अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगा और करियर की दूसरी पारी का आगाज करूंगा।”

Chris Silverwood के इस्तीफे के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूर्व क्रिकेटर पॉल कॉलिंगवुड को टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया।

australia england cricket board Shane Warne England Criceket Team Chris Silverwood